कर्नाटक कांग्रेस दिखाएगी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 31 जनवरी 2023, 6:01 PM (IST)

मैसूर (कर्टक) | कर्नाटक कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि वह मैसूर शहर में अपने कार्यालय के परिसर में प्रतिबंधित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री , 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' का प्रदर्शन करेगी। पत्रकारों से बात करते हुए, केपीसीसी के प्रवक्ता एम. लक्ष्मण ने कहा कि बीबीसी ने सच्चाई पर प्रकाश डाला है। भाजपा नेता खुद अपनी छाती पीट रहे हैं कि मोदी ने मुसलमानों को मारने के निर्देश दिए थे।

उन्होंने कहा, कश्मीर फाइल्स की तरह इस डॉक्यूमेंट्री को भी पूरे देश में प्रदर्शित किया जाना चाहिए। मैं देश के लोगों से डॉक्यूमेंट्री देखने का अनुरोध करता हूं। डॉक्यूमेंट्री देखनी चाहिए और पीएम मोदी के काले चेहरे के बारे में जानना चाहिए। लक्ष्मण ने कहा कि बीबीसी एक महत्वपूर्ण ब्रिटिश संगठन है, यह बिना किसी के प्रभाव में आए काम करता है।

बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री रमेश जरकिहोली पर निशाना साधते हुए लक्ष्मण ने आगे आरोप लगाया कि जरकीहोली और उसके गिरोह ने 1988 में एक आबकारी निरीक्षक इंगलगे को गोली मार दी थी। इंस्पेक्टर को एके -47 राइफल से गोली मार दी गई थी। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि 1994 में भी गोकक के सरकारी मिल में रमेश जारकीहोली के नेतृत्व में हत्याएं की गई थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों को 35 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति की खरीद-बिक्री के लिए जारकीहोली परिवार से सहमति लेनी थी।

लक्ष्मण ने कहा कि अगर लोगों ने सहमति के बिना संपत्तियां बेचीं, तो उन्हें अत्याचार और बलात्कार के मामलों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने 300 आम आदमियों पर ऐसे मुकदमे दर्ज कराए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि रमेश जरकिहोली पहले जहरीली शराब बेचते थे। लक्ष्मण ने रमेश जारकीहोली से 20 दिन पहले 4 करोड़ रुपये की एक नई मर्सिडीज कार की खरीद के बारे में सवाल किया था और उनसे पूछा था कि वह घाटे में रहते हुए खरीदारी कैसे कर सकते हैं? उन्होंने यह भी दावा किया कि रमेश जारकीहोली 30 करोड़ रुपये की लागत से नया घर बना रहे हैं।

जरकीहोली ने कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार पर हमला करते हुए कहा था कि जब शिवकुमार उनसे पहली बार मिले थे, तब वह फटी चप्पल में थे और बाद में भ्रष्टाचार के जरिए हजारों करोड़ रुपये की कमाई की। लक्ष्मण ने चुनौती दी कि शिवकुमार और रमेश जारकीहोली की संपत्तियों की जांच किसी केंद्रीय एजेंसी से कराई जाए।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे