डॉ. गर्ग ने 108 एम्बूलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 29 जनवरी 2023, 7:50 PM (IST)

भरतपुर। तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के प्रयासों से चिकित्सा सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने के उद्वेश्य से भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा भेजी गई एक और नई 108 एम्बूलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
डॉ. गर्ग ने इस दौरान बताया कि यह एम्बूलेंस उॅचा नगला पुलिस चौकी पर रहेगी जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर उत्तर प्रदेश के बार्डर से सेवर तक तथा रूपवास मार्ग पर अनायास ही होने वाली सडक दुर्घटनाओं के पीडितों को शीघ्र ही मौके पर पहुॅचकर उन्हें अस्पताल पहुॅचाने का कार्य करेगी । उन्होंने बताया कि भरतपुर में चिकित्सा के क्षेत्र में राज्य सरकार किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड रही है। उन्होंने सडक पर वाहन चलाते समय सडक सुरक्षा के नियमों की पालना का आव्हान करते हुये कहा कि जीवन कीमती है इसकी सुरक्षा करने का दायित्व भी हमारा है।। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही 108 एम्बूलेंस की सेवाओं से दुर्घटना के पीडितों को समय पर उपचार हेतु अस्पताल पहुॅचाकर लोगों के जीवन को बचाने में सहायक बन रही है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लक्ष्मण सिंह, राजेन्द्र सारस्वत , रमेश धावई , निरंजन सिंह सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे