अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप: न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 27 जनवरी 2023, 5:12 PM (IST)

पोचेफस्ट्रूम | लेग स्पिनर पार्शवी चोपड़ा और सलामी बल्लेबाज श्वेता सहरावत के शानदार प्रदर्शन के दम पर यहां शुक्रवार को जेबी मार्क्‍स ओवल में भारत पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंच गया। पहले गेंदबाजी के लिए चुने जाने पर, पार्शवी ने चार ओवरों में 3-20 के स्पेल के साथ कप्तान शेफाली वर्मा के पहले गेंदबाजी करने के फैसले को सही ठहराया। भारत ने न्यूजीलैंड को 20 ओवरों में मात्र 107 रनों पर रोक दिया।

जवाब में, श्वेता ने प्रतियोगिता में अपना तीसरा अर्धशतक लगाकर शानदार प्रदर्शन किया और 45 गेंदों में 61 रन बनाकर नाबाद रहीं और 14.2 ओवरों में लक्ष्य का पीछा किया। भारत अब इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता का इंतजार कर रहा है, यह देखने के लिए कि रविवार को फाइनल में उसका सामना किससे होगा।

संक्षिप्त स्कोर: न्यूजीलैंड 20 ओवर में 107/9 (जॉर्जिया प्लिमर 35, इसाबेला गेज 26 पार्शवी चोपड़ा 3-20, शैफाली वर्मा 1/7) भारत 14.2 ओवर में 110/2 (श्वेता सहरावत नाबाद 61, सौम्या तिवारी 22, अन्ना ब्राउनिंग 2/18)।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे