विश्व स्तर पर गूंजा पठान, बॉक्स ऑफिस कमाई 235 करोड़

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 27 जनवरी 2023, 11:58 AM (IST)

पठान की गूंज न सिर्फ भारत में अपितु विदेशों में भी सुनाई दे रही है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जो उत्साह है, वह अभूतपूर्व है। शाहरुख खान बड़ी संख्या में दर्शकों को सिनेमाघरों में वापस लाने में कामयाब हो गए हैं। बॉयकॉट ट्रेंड के बावजूद फिल्म ने जिस अंदाज में दो दिन में बॉक्स ऑफिस पर कमाई की है, उसने समस्त विरोधियों के मुँह बंद कर दिए हैं। भगवा बिकिनी को लेकर हल्ला मचाने वाले अब चुप हो गए हैं। विभिन्न चैनलों और वेबसाइटों पर पठान का बेशरम रंग गीत अब पहले से ज्यादा देखा व सुना जा रहा है।

25 जनवरी, 2023 पठान की रिलीज का दिन, प्रशंसकों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं था, क्योंकि वे सिनेमाघरों के अंदर नाच रहे थे, पटाखे फोड़ रहे थे, बड़े-बड़े पोस्टर लगा रहे थे और केक खिला रहे थे। पठान एक-एक कर बॉक्स ऑफिस के रिकॉड्र्स को ध्वस्त करता जा रहा है। पहले दिन रिकॉर्ड 57 करोड़ की कमाई करने वाली पछान ने दूसरे दिन, 26 जनवरी को, फिल्म भारत में 70 करोड़ रुपये का कारोबार करके एक नया इतिहास रच दिया। यह सिने इतिहास की पहली ऐसी फिल्म बनी जिसने प्रदर्शन के दूसरे दिन यह रिकॉर्ड कायम किया। पठान न सिर्फ भारत में अपितु विदेशों में भी धूम मचा रही है।

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने ट्विट के जरिये बताया है कि पूरे विश्व में पठान ने दो दिन में बॉक्स ऑफिस पर 235 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। इसमें अकेले भारत में 127 करोड़ का कारोबार शामिल है।

पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम पहली बार साथ आए हैं। फिल्म सिद्धार्थ आनंद द्वारा लिखित और निर्देशित है और यशराज फिल्म्स द्वारा बैंकरोल की गई है। यह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में चौथी किस्त है और जीरो (2018) के बाद खान की वापसी फिल्म है। फिल्म 25 जनवरी, 2023 को तमिल और तेलुगु में डब किए गए संस्करणों के साथ रिलीज हुई। फिल्म में शाहरुख खान पठान नाम के एक रॉ फील्ड एजेंट के रूप में नजर आ रहे हैं। पठान का संगीत विशाल-शेखर द्वारा रचित है और बैकग्राउण्ड स्कोर संचित बलहारा और अंकित बल्हारा द्वारा रचित है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे