हिमाचल में अब एपीएल को मिलेगा 15 किलो आटा और 7 किलो चावल

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 26 जनवरी 2023, 4:20 PM (IST)

शिमला। हिमाचल मे सुखविंदर सुक्खू सरकार ने राशन डिपुओं में एपीएल परिवारों को मिलने वाले आटा और चावल के कोटे को बढ़ा दिया है। सरकार ने फरवरी से आटा के कोटे में डेढ़ किलो प्रतिकार्ड और चावल भी 500 ग्राम ज्यादा देने का निर्णय लिया है।

खाद्य आपूर्ति निगम नेअधिसूचना जारी करके सभी राशन डिपो संचालकों को 15 किलो आटा देने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इन आदेशों के तहत फरवरी महीने में प्रत्येक एपीएल परिवार को 13.5 किलोग्राम के बजाय 15 किलो आटा मिलेगा।

इसके साथ ही सुक्खू सरकार ने डिपुओं में आधा किलो चावल का कोटा भी बढ़ाया है। अभी तक प्रत्येक एपीएल परिवार को 6.5 किलो चावल मिलता है। मगर फरवरी माह से अब 7 किलो चावल मिलेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे