करौली पुलिस ने पकड़ी 55 लाख रुपए कीमत की स्मैक, मुख्य तस्कर गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 06 जनवरी 2023, 5:47 PM (IST)

करौली। नई मंडी हिण्डौन थाना पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोपी सनोज मीणा (31) को गिरफ्तार किया है। इस तस्कर से पुलिस ने 260 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 55 लाख रुपए है।


एसपी नारायण टोगस ने बताया कि नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने तथा युवा वर्ग को नशे के दुष्प्रभाव से बचाने के लिए उन्होंने स्वयं के सुपरविजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश जैफ के नेतृत्व में जिले में ऑपरेशन फ्लैश आउट चलाया है। इस ऑपरेशन के तहत सभी सीओ, एसएचओ, साइबर सेल एवं स्पेशल टीम को इस व्यवसाय में लिप्त लोगों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध ठोस एवं प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।


नई मंडी हिण्डौन थानाधिकारी बिजेंद्र सिंह मय टीम द्वारा रात्रि गश्त के दौरान बाजना फाटक रोड से आरोपी तस्कर सनोज मीणा को 260 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक सप्लाई करने जाते समय गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह स्मैक की सप्लाई बारां निवासी मुख्य नशे के मुख्य कारोबारी रमेश उर्फ रामनरेश मीणा से रामनिवास बेरवा व अन्य के मार्फत गंगापुर सिटी में प्राप्त करता है। जिला मुख्यालय पर बुआ के लड़के सौरभ उर्फ खुशी मीना के द्वारा सप्लाई की जाती है।


सनोज मीना के विरुद्ध थाना हिण्डौन सिटी एवं सदर हिण्डौन में एनडीपीएस एक्ट के 4 मुकदमे पूर्व से दर्ज है। फिलहाल इस तस्कर से गहन पूछताछ की जा रही है, जिससे कई प्रमुख मादक पदार्थ तस्करों के नाम सामने आने की संभावना है। इस कार्रवाई में कॉन्स्टेबल जोगेंद्र सिंह और निरंजन सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे