#covidताजमहल में आने वाले पर्यटकों की कोरोना जांच शुरू

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 22 दिसम्बर 2022, 5:20 PM (IST)

आगरा। चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद देश में कोरोना को लेकर चिंताएं बढ़ गई है। सभी राज्य सरकारों ने भी जरूरी कदम उठाना शुरू कर दिया है। इसके मद्देनजर अब उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों की भी कोरोना टेस्टिंग शुरू कर दी गई। आगरा के जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने भी मीडिया के समक्ष इस बात की पुष्टि की है। अधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों को कोविड-19 की जांच से गुजरना होगा। अन्यथा प्रवेश नहीं दिया जाएगा। आपको बता दें कि आगरा का ताजमहल देखने के लिए हर रोज हजारों की तादाद में लोग आते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे