चोटिल रोहित शर्मा जल्द स्वदेश लौटेंगे

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 08 दिसम्बर 2022, 2:30 PM (IST)

मीरपुर । कप्तान रोहित शर्मा, दीपक चाहर और कुलदीप सेन चोट के चलते बांग्लादेश के विरुद्ध चटगांव में खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच से बाहर हो गए हैं जिसमें रोहित जल्द स्वदेश लौटेंगे।

रोहित को दूसरे वनडे के दूसरे ओवर में स्लिप में फील्डिंग के दौरान अपने बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी। चाहर अपनी चोटिल हैमस्ट्रिंग के कारण मैच में केवल तीन ही ओवर डाल पाए जबकि पीठ में खिंचाव के चलते सेन इस मैच में हिस्सा नहीं ले पाए।

भारत के प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ ने मैच के बाद कहा, "कुलदीप, दीपक और रोहित निश्चित रूप से अगले मैच से बाहर रहेंगे। कुलदीप और दीपक सीरीज से बाहर हो गए हैं। रोहित भी अगले मैच से बाहर रहेंगे। वह मुंबई जाएंगे, विशेषज्ञ से परामर्श करेंगे और देखेंगे कि यह (चोट) कैसी है और क्या वह टेस्ट मैचों के लिए वापस आ सकते हैं या नहीं। अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी लेकिन वह तीनों अगला मैच तो नहीं खेलेंगे।"

रोहित ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, "वह (मेरा अंगूठा) पूरी तरह से ठीक नहीं है। उंगली में डिस्लोकेशन थी और कुछ टांके लगे थे। सौभाग्य से, यह फ्ऱैक्च र नहीं है और यह सकारात्मक बात है। यही वजह है कि मैं बाहर आकर बल्लेबाजी कर सका।"

जब रोहित दूसरी स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे, तब मोहम्मद सिराज की गेंद सलामी बल्लेबाज अनामुल हक के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर उनके पास आई। गेंद जमीन की ओर जा रही थी और रोहित उसे पकड़ नहीं पाए। गेंद उनके अंगूठे पर जा लगी और वह उपचार के लिए तुरंत मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद एक्स-रे के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

वह बांग्लादेश की पारी के दौरान मैदान पर नहीं लौटे और उनकी अनुपस्थिति में टीम के उपकप्तान के एल राहुल ने कप्तान की भूमिका निभाई।

इसके बाद भारतीय पारी में भी रोहित पारी की शुरूआत करने नहीं आए। उनकी जगह विराट कोहली ने शिखर धवन के साथ पारी का आगाज किया। जब भारत को जीत के लिए 44 गेंदों पर 65 रन बनाने थे, तब वह नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने संघर्ष कर रहे चाहर के साथ 15 गेंदों पर छह रन जोड़े जिसके बाद इबादत हुसैन ने चाहर को आउट किया।

दूसरे छोर पर रोहित ने आक्रामक रुख अपनाया और बाउंड्री लगाते रहे। वह मैच को ऐसी स्थिति में ले आए जहां भारत को जीत के लिए तीन गेंदों पर 12 और अंतिम गेंद पर छह रन बनाने थे। मुस्तफिजुर रहमान ने सटीक यॉर्कर गेंद डाली और बांग्लादेश को 2-0 से सीरीज में अजेय बढ़त दिलाई। रोहित 28 गेंदों पर 51 रन बनाकर नाबाद रहे।

टी20 विश्व कप के तुरंत बाद न्यूजीलैंड में हुई वनडे और टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं लेने के बाद रोहित ने इस सीरीज में वापसी की थी। इससे पहले उन्होंने जुलाई में इंग्लैंड में खेली गई वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था। विश्व कप के मद्देनजर उनका ध्यान टी20 क्रिकेट पर था और वह वेस्टइंडीज में तीन, जि़म्बाब्वे में तीन, घर पर दक्षिण अफ्ऱीका के खिलाफ तीन और हाल ही में न्यूजीलैंड में हुए तीन वनडे मैचों से बाहर रहे थे।

चाहर इस साल चोट के कारण लगभग छह महीने क्रिकेट से दूर रहे हैं। फरवरी में वेस्टइंडीज के विरुद्ध टी20 मैच के दौरान उन्हें पैर में चोट लगी थी। एनसीए में रहकर इस चोट से रिहैब के दौरान उनकी पीठ में समस्या शुरू हुई। वह आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाए थे और अगस्त में भारत के जि़म्बाब्वे दौरे पर उन्होंने एकादश में वापसी की। अक्टूबर में पीठ की समस्या ने उन्हें घर पर दक्षिण अफ्ऱीका के विरुद्ध खेली गई वनडे सीरीज के दो मैचों से बाहर रखा था। चाहर को टी20 विश्व कप के लिए चार स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल किया गया था लेकिन इस चोट ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया जाने की दौड़ से बाहर कर दिया था।

-आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे