कान्ये वेस्ट ने यहूदियों से 'हिटलर को माफ करने' का किया आग्रह

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 07 दिसम्बर 2022, 2:21 PM (IST)

लॉस एंजिलिस । रैपर कान्ये वेस्ट ने एक बार फिर यहूदी-विरोधी टिप्पणियों का दौर शुरू कर दिया है। एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार 6 दिसंबर को 45 वर्षीय रैपर/डिजाइनर ने प्राउड बॉयज के संस्थापक गेविन मैकइन्स के साथ बातचीत में दावा किया कि यहूदी लोगों को हिटलर को माफ कर देना चाहिए।

'सेविंग ये' शीर्षक से, 45 मिनट के साक्षात्कार में मैकइन्स और ये ने यहूदी समुदाय के खिलाफ अपमानित कलाकार के घृणास्पद भाषण पर चर्चा की। वीडियो की शुरूआत में, मैकइन्स, जिन्होंने 2016 में दक्षिणपंथी चरमपंथी समूह प्राउड बॉयज की स्थापना की, ने कहा कि उन्होंने ये वेस्ट को यहूदी-विरोधी या नाजी बनने से रोकने की कोशिश करने के लिए साक्षात्कार की स्थापना की।

उन्होंने समझाया, "मैं उनसे बात करने जा रहा हूं और उन्हें समझाउंगा कि हमारी समस्या सभी लिबरल एलीट हैं, कमला हैरिस एक बड़ी समस्या है। बराक ओबामा एक बड़ी समस्या हैं। बराक ओबामा ने ही यह सब शुरू किया। मैं तर्क दूंगा कि उनके साथ आने से पहले हम वास्तव में नस्लवाद में नहीं थे।"

हालांकि, कान्ये ने कहा, "यहूदी लोग मुझे यह नहीं बता सकते कि मैं किसे प्यार कर सकता हूं और किसे प्यार नहीं कर सकता।"

उन्होंने तब यहूदी लोगों से आग्रह किया कि वे एडॉल्फ हिटलर से घृणा करना बंद करें। यहूदी लोग - आज हिटलर को माफ कर दो। इसे जाने दो। इसे जाने दो। इसे दूसरे लोगों पर थोपने की कोशिश करना बंद करो।

कान्ये ने आगे कहा कि, यहूदियों ने नाजी नेता को बदनाम किया क्योंकि वे इस बात से नाराज थे कि हिटलर उन्हें देश से बाहर निकाल रहा है। बाद में उन्होंने प्रलय की तुलना गर्भपात से की।

उन्होंने अतिरिक्त रूप से यहूदी लोगों को विश्वास न करने के लिए फटकारा कि यीशु सभी राजाओं का राजा और यहूदियों का असली राजा है।

रैपर ने कहा, "अमेरिका को ईसाई नेताओं द्वारा चलाया जाना चाहिए जो जेरेड कुश्नर के सामने नहीं झुकते, जो रहम एमानुएल के सामने नहीं झुकते।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे