कोलकाता पुलिस ने 'बंगाल विरोधी' टिप्पणी के लिए परेश रावल को तलब किया

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 07 दिसम्बर 2022, 06:04 AM (IST)

कोलकाता । अभिनेता से राजनेता बने परेश रावल ने हाल ही में गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी पार्टी के लिए प्रचार किया था। इस दौरान बीजेपी नेता परेश रावल ने बंगालियों और बंगाल के बारे में टिप्पणी की थीं। जिसके लिए अब कोलकाता पुलिस ने उन्हें तलब किया है। पुलिस ने परेश रावल को 12 दिसंबर को दोपहर दो बजे तक तलतला थाने में पेश होने को कहा है। सीपीआई (एम) के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने 2 दिसंबर को परेश रावल के खिलाफ एक लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें सलीम ने आरोप लगाया था कि अभिनेता द्वारा की गई टिप्पणियों का उद्देश्य दंगों को भड़काना, देशभर में बंगालियों और अन्य समुदायों के बीच मेल-जोल को नष्ट करना था।

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले मंगलवार को गुजरात में बीजेपी के लिए प्रचार करते हुए परेश रावल ने कहा था, गैस सिलेंडर महंगे हैं लेकिन ये कम हो जाएंगे। लोगों को रोजगार भी मिलेगा। लेकिन क्या होगा अगर रोहिंग्या प्रवासी और बांग्लादेशी दिल्ली की तरह आपके आसपास रहने लगें? आप गैस सिलेंडर का क्या करेंगे? बंगालियों के लिए मछली बनाओ? हालांकि, अपने इस बयान पर उन्होंने माफी मांग ली थी।

परेश रावल ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा था कि बेशक मछली कोई मुद्दा नहीं है, क्योंकि गुजराती मछली पकाते और खाते हैं। लेकिन मेरा मतलब अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं से था। अगर मेरे बयान से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो इसके लिए मैं ईमानदारी से माफी मांगता हूं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे