मेवात के साईबर ठगों पर भरतपुर पुलिस ने डाली नकेल, आखिर कैसे, यहां पढ़ें

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 17 नवम्बर 2022, 2:18 PM (IST)

भरतपुर । एसपी श्याम सिंह के निर्देशन मे जिले मे साईबर अपराधों की वारदातों की रोकथाम हेतु साइबर ठगों के विरूद्ध चलाए जा रहें विशेष अभियान के तहत जिला स्तर पर स्थापित साईबर सैल द्वारा कार्रवाई करते हुए जिले के मेवात क्षेत्र में साईबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये जिले के मेवात क्षेत्र में साईबर अपराधियों द्वारा साईबर अपराध में प्रयुक्त दूसरे प्रदेश विशेषकर असम, उडीसा एवं पश्चिम बंगाल राज्य से फर्जी दस्तावेजों पर एक्टिवेट 58991 मोबाईल फोन सिम कार्ड एवं इनमें प्रयुक्त 69599 मोबाईल फोन आईएमईआई नम्बरों को विगत अक्टूबर माह तक बंद (block) कराया गया है।

जिला पुलिस द्वारा साईबर अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करते हुये अब तक 31 प्रकरण दर्ज कर 43 मुलजिमों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया। साईबर अपराधियों के विरूद्ध इन प्रकरणों में 63 मोबाईल फोन मय फर्जी सिम कार्ड के अतिरिक्त साईबर अपराधों में प्रयुक्त अन्य प्रदेशों की 195 फर्जी सिम कार्ड, 22 फर्जी एटीएम/क्रेडिट कार्ड, बैंक चैक बुक, पैन कार्ड, दो बोलेरो गाडी, 5 बाईक एवं साईबर ठगों द्वारा विभिन्न शिकायत कर्ताओं के ठगे गये 203400 रूपये जप्त किये गये है।



जिला भरतपुर में वर्ष 2022 में अब तक साईबर अपराधों के सम्बंध में अनुसंधान हेतु करीब 150 से अधिक बार विभिन्न राज्यों एवं जिलों की पुलिस टीमें जिला भरतपुर में साईबर अपराध अनुसंधान के सम्बन्ध में आई जिनको जिला पुलिस द्वारा एवं स्थानीय थाना पुलिस द्वारा अनुसंधान में अपेक्षित सहयोग प्रदान कर 58 प्रकरणों में मुलजिमों को गिरफ्तार कर अन्य राज्यों एवं जिलों की पुलिस को सुपुर्द किया गया।

अन्य राज्यों एवं जिलों से आने वाली पुलिस टीमों द्वारा 12 बार स्थानीय पुलिस को सूचित किये बिना सीधे कार्रवाई की गई। स्थानीय पुलिस को सूचित किये बिना सीधे अन्य राज्यों/जिलों की पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई में ग्रामीणों द्वारा अभियुक्तों को छुडाने एवं पुलिस टीम के साथ पथराव करने जैसी 02 घटनायें इस वर्ष हुई है। जिनमें स्थानीय पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर 8 मुलजिमों को गिरफ्तार किया गया है।


इसके अतिरिक्त जिला पुलिस द्वारा साईबर अपराधों की त्वरित रोकथाम व आमजन की सहायतार्थ Cyber crime reporting portal पर प्राप्त साईबर अपराध संबंधी शिकायतों में त्वरित कार्यवाही करते हुये अब तक कुल 30 लाख 4 हजार 794 रूपये विभिन्न शिकायत कर्ताओं के बचाये गये है। जिनमें से 14 लाख 43 हजार 63 रुपये विभिन्न शिकायतकर्ताओं को वापस प्राप्त हो चुके है। शेष होल्ड रकम को वापस साॅर्स अकाउण्ट में रिवर्ट कराने की प्रक्रिया अनवरत जारी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे