कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी नहीं है ये परिवारवाद से जन्मी पार्टी है - अमित शाह

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 10 नवम्बर 2022, 4:51 PM (IST)

शिमला । हिमाचल विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए पांवटा साहिब पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने 60 साल शासन किया, गरीब के घर में न शौचालय बनवा पाए और न ही गैस सिलेंडर पहुंचा पाए। मोदी सरकार ने 10 करोड़ से ज्यादा गरीबों के घर में शौचालय बनवाया, 3 करोड़ से ज्यादा लोगों को घर देने का काम किया है ।
शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को दूरबीन लेकर बरीकी से देखिए तो मां-बेटे के अलावा कुछ और नजर आता है क्या? दिल्ली में भी मां-बेटा है और हिमाचल में मां-बेटा है। कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी नहीं है ये परिवारवाद से जन्मी पार्टी है । कांग्रेस पार्टी में जगह पाने के लिए राजा-रानी के घर में जन्म लेना पड़ता है। कांग्रेस पार्टी में आम युवाओं के लिए कोई जगह नहीं है ।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 2014 में मोदी जी की सरकार आई, पाकिस्तान ने उरी और पुलवामा पर हमला किया, लेकिन वो भूल गए कि अब कांग्रेस की सरकार नहीं है, भाजपा की सरकार है।10 दिन के अंदर पाकिस्तान के घर में घुस कर, हमारे जवानों ने एयरस्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकवादियों के परखच्चे उड़ा दिए ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे