11-12 नवंबर को 4 दक्षिणी राज्यों का दौरा करेंगे पीएम मोदी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 09 नवम्बर 2022, 10:02 PM (IST)

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 और 12 नवंबर को कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का दौरा करेंगे, इस दौरान वह 25,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। 11 नवंबर को प्रधानमंत्री बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस और भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

दिन के समय में पीएम मोदी केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 का उद्घाटन करेंगे और फिर तमिलनाडु के लिए रवाना होंगे, जहां वह डिंडीगुल में गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान के 36वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे।

12 नवंबर को प्रधानमंत्री आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। जिसके बाद पीएम मोदी तेलंगाना के रामागुंडम में आरएफसीएल संयंत्र का दौरा करेंगे और वहां कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे