इस दिन अगर इन चीजों को घर लाए तो झेलने को मिल सकता है भगवान शनि का प्रकोप

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 04 नवम्बर 2022, 12:44 PM (IST)

यह बात हम सभी जानते है कि शनिदेव को सबसे गुस्सैल और जिद्दी देव कहा जाता है। हिन्दू शास्त्रों के अनुसार, अगर ये किसी पर अपनी कुदृष्टि डाल देते है तो उस व्यक्ति का सर्वनाश होना तय होता है और जिस व्यक्ति पर मेहरबान हो जाए तो वो मालामाल हो जाता है।

ऐसे में आज हम आपको ऐसी ही कुछ चीजो के बारे बताने जा रहे है जिन्हे शनिवार के दिन गलती से भी घर नहीं लाना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि शनिवार के दिन अगर इन चींजों को घर लाए तो शनि भगवान का प्रकोप झेलने को मिल सकता है। शनिवार को क्या-क्या नहीं घर लाना चाहिए, आइए जानते हैं।

काले जूते...
कहते हैं शनिवार को काले जूते नहीं खरीद कर लाने चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आप कभी भी किसी कार्य में सफल नहीं होंगे।

कैंची भी ना खरीदें...
कहा जाता है शनिवार को कैंची भी नहीं खरीदी जाती है इस दिन कैंची खरीदने से घर की शांति भंग हो जाती है।

तेल नहीं खरीदना चाहिए...
कहते हैं शनिवार को गलती से भी किसी भी प्रकार का तेल नहीं लेकर आना चाहिए क्योंकि तेल लाने से शनिदेव नाराज होते है।

नमक भी नहीं खरीदना चाहिए...
कहा जता है नमक बिना किसी भी खाने में स्वाद नहीं आता है लेकिन शनिवार को घर पर नमक भी नहीं लेकर आना चाहिए क्योंकि बुरा होता है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

काले तिल...
कहते हैं काले तिल भी शनिवार के दिन घर पर नहीं लेकर आने चाहिए क्योंकि शनिवार को तिल खरीदने से घर में कोई भी कार्य ठीक तरीके से नहीं होता है।

झाडू खरीदने से आती है गरीबी...
कहते हैं शनिवार के दिन झाडू भी नहीं खरीदनी चाहिए इस दिन झाडू खरीदने से घर में गरीबी भी आ जाती है।

ये भी पढ़ें - घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी