कोयंबटूर कार विस्फोट : तमिलनाडु पुलिस ने मामले के दस्तावेज एनआईए को सौंपे

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 30 अक्टूबर 2022, 4:32 PM (IST)

नई दिल्ली । कोयंबटूर कार विस्फोट मामले में तमिलनाडु पुलिस ने सभी दस्तावेज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दिए हैं। तमिलनाडु पुलिस ने मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अभी तक एनआईए ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

23 अक्टूबर को कोयंबटूर में एक मंदिर के पास एक विस्फोट हुआ था जिसमें एक इंजीनियर जमीशा मुबीन की मौत हो गई थी। प्रारंभ में, तमिलनाडु पुलिस मामले की जांच कर रही थी और बाद में, एनआईए जांच की मांग उठाई गई थी। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने भी एनआईए जांच के लिए एमएचए से आग्रह किया।

केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने 27 अक्टूबर को एनआईए को जांच अपने हाथ में लेने का आदेश दिया था।

तब एनआईए ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की थी।

प्राथमिकी में कहा गया है कि मृतक जेम्सा मुबीन के घर पर तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें कई आपत्तिजनक दस्तावेज मिले। उस छापेमारी के दौरान 109 वस्तुएं जब्त की गईं थीं।

सूत्र ने कहा कि नोटबुक बरामद की गई, जिसमें जिहाद के संबंध में उनके मिशन का उल्लेख किया गया था।

अधिकारी ने कहा, "हमने काला पाउडर, पोटेशियम नाइट्रेट, नाइट्रोग्लिसरीन, पीईटीएन पाउडर, एल्यूमीनियम पाउडर, सल्फर पाउडर, स्टेराइल सर्जिकल बरामद किया।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे