लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर एक करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 अक्टूबर 2022, 2:35 PM (IST)

हनुमानगढ़ । जंक्शन थाना पुलिस ने साइबर सेल और अभय कमांड सेंटर के सहयोग से नगर परिषद सभापति से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर एक करोड रुपए फिरौती मांगने के मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी गुरविंद्र सिंह पुत्र नत्था सिंह जट सिख व नरेंद्र शर्मा पुत्र शंकर लाल शर्मा थाना हनुमानगढ़ टाउन एवं नवजोत सिंह पुत्र दौलत सिंह जिला फाजिल्का पंजाब का रहने वाला है।
एसपी अजय सिंह ने बताया कि 6 अक्टूबर को नगर परिषद हनुमानगढ़ जंक्शन सभापति गणेश राज बंसल ने अज्ञात द्वारा कॉल कर कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बता कर जान से मारने की धमकी दे एक करोड रुपए फिरौती मांगने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया, तफ्तीश एसआई मांगू राम को सौंपी गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थानाधिकारी अरुण चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा इन तीनों आरोपियों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। जिनसे अग्रिम अनुसन्धान किया जा रहा है। इस खुलासे में साइबर सेल और अभय कमांड टीम की विशेष भूमिका रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे