पोन्नियन सेल्वन-1 : तमिल सिनेमा की पहली फिल्म, 200 करोड़ के पार

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 अक्टूबर 2022, 12:55 PM (IST)

गत 30 सितम्बर को प्रदर्शित हुई निर्देशक मणिरत्नम की ऐतिहासिक दस्तावेज पर आधारित फिल्म पोन्नियन सेल्वन ने तमिलनाडु फिल्म उद्योग को गुलजार कर दिया है। पोन्नियन सेल्वन-1 तमिल फिल्म उद्योग की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है।

इस ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ने सभी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पोन्नियन सेल्वन ने कमल हासन की कुछ माह पूर्व प्रदर्शित फिल्म विक्रम को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ते हुए 200 करोड़ के आंकड़े के छूने में सफलता प्राप्त की है। इसके साथ ही यह तमिल सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसने इस मुकाम को हासिल किया है।

ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला के अनुसार, फिल्म ने अपने 17वें दिन में मील का पत्थर छुआ, इतिहास में ऐसा करने वाली यह कॉलीवुड पहली तमिल फिल्म बन गई। वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर भी, पोन्नियिन सेलवन 450 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।

वैश्विक स्तर पर पोन्नियन सेल्वन-1 ने पहले सप्ताह में 308.59 करोड़, दूसरे सप्ताह में 107.35 करोड़ और तीसरे सप्ताह के 3 दिनों में 35 करोड़ का अनुमानित कारोबार करते हुए स्वयं लगभग 450 करोड़ के आंकड़े को छूने में सफलता प्राप्त कर ली है।

ट्रेड एनालिस्ट श्रीधर पिल्लई के अनुसार, पोन्नियन सेल्वन-1 ने वरिष्ठ नागरिकों को सिनेमा हॉल में लाने में कामयाबी हासिल की है, जिसने अपने तीसरे सप्ताह में होने के बावजूद फिल्म के स्थिर व्यवसाय को सुनिश्चित किया है।

अन्य राज्यों में अपना प्रभाव खोने के बाद, पोन्नियन सेल्वन अभी भी अपने तीसरे सप्ताहांत में तमिलनाडु दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल हो रहा है। इस फिल्म को देखने के लिए वो वरिष्ठ नागरिक सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं जो अपने घरों में बंद होकर सिर्फ सैटेलाइट चैनलों और ओटीटी पर फिल्मों को देखा करते थे। श्रीधर पिल्लई ने अपने ट्वीट में कहा कि पोन्नियन सेल्वन-1 को देखने वाले दर्शकों में सर्वाधिक संख्या वरिष्ठ पारिवारिक दर्शकों की है, जिसके चलते पीएस-1 अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई।

पोन्नियन सेल्वन-1 कल्कि कृष्णमूर्ति के इसी नाम के ऐतिहासिक उपन्यास पर आधारित है। यह भारत के सबसे महान साम्राज्यों में से एक के राजा के रूप में अरुलमोझी वर्मन उर्फ राजा चोलन की चढ़ाई का एक काल्पनिक खाता है। फिल्म का सीक्वल 2023 की गर्मियों में प्रदर्शित होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे