लागत निकालने की ओर डॉक्टर जी, 3 दिन में कमाए इतने करोड़

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 अक्टूबर 2022, 12:12 PM (IST)

आयुष्मान खुराना की फिल्मों को देखने वाला एक अलग दर्शक वर्ग है। उनकी फिल्मों के विषय ऐसे हैं जिनको टैबू टॉपिक कहा जाता है। 3 दिन पहले प्रदर्शित हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म डॉक्टर जी भी एक ऐसा ही विषय है, जिस पर निर्माता निर्देशक ने ईमानदारी से एक अच्छी कॉमेडी फिल्म बनाई है जिसने बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत के अनुरूप बेहतरीन कमाई शुरू की है। हालांकि फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरूआत करते हुए 3.87 करोड़ का कारोबार किया था। आयुष्मान की पिछली फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी ने भी कुछ इतना ही कारोबार अपने प्रदर्शन के पहले दिन किया था।

डॉक्टर जी को पहले दिन की माउथ पब्लिसिटी का फायदा 2रे और 3रे दिन मिला जब दर्शकों की संख्या में कमोबेश दोगुनी वृद्धि हुई। फिल्म ने दूसरे दिन शनिवार को 5.22 करोड़ और रविवार 3रे दिन 5.50 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। इस तरह से महज तीन दिन में डॉक्टर जी ने बॉक्स ऑफिस पर 14.59 करोड़ का कारोबार करते हुए अपनी लागत वसूलने की ओर कदम बढ़ा लिए हैं। गौरतलब है कि फिल्म का निर्माण 35 करोड़ की राशि में किया गया है। 3 दिन में फिल्म ने जितना कारोबार किया है उसे देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह फिल्म दूसरे सप्ताह के वीकेंड तक अपनी लागत वसूल करने में सफल हो जाएगी।

आगामी शुक्रवार 21 अक्टूबर को किसी फिल्म का प्रदर्शन नहीं हो रहा है। दीपावली के मौके पर 25 अक्टूबर को अक्षय कुमार और अजय देवगन की फिल्में—रामसेतु और थैंक गॉड—आ रही हैं जिसके चलते आयुष्मान खुराना की फिल्म को सीमित संख्या में दर्शक मिलेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे