जियो फाइबर दे रहा शत प्रतिशत लाभ, आखिर कैसे, यहां पढ़ें

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 06 अक्टूबर 2022, 1:48 PM (IST)

जयपुर । देश की सब से बड़ी डिजिटल सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस जियो नए फाइबर सेवा ग्राहकों के लिए आकर्षक फेस्टिवल बोनांजा लाया है। जियो फाइबर से नए जुड़ने वाले ग्राहकों के लिए जियो फाइबर के कई आकर्षक प्लान है। इनमे 599 और 899 प्लान पर अधिकतम 4500 रुपए मूल्य का अत्रिकत लाभ दे रहा है।


यह योजना सीमित समय 9 अक्टूबर, 2022 तक प्राप्त आवेदनों पर लागू होगी। जियो से जुड़ने वाले नए ग्राहक 599 प्लान का 6 महीने का सब्सक्रिप्शन के साथ और 899 प्लान के 3 महीने के सब्सक्रिप्शन के साथ जियो के फेस्टिवल बोनांजा का लाभ ले सकते हैं। योजना के अनुसार नव आवेदकों को लाभ राशि मूल्य के रिलायंस डिजिटल, Myntra (मिंत्रा) , AJIO, और ixigo जैसे प्रमुख कंपनियों के कूपन दिए जायेंगे ।

इस योजना से ग्राहकों के लिए रिलायंस फाइबर अब और भी अधिक आकर्षक हो गई है। राजस्थान में तेज और विश्वसनीय इंटरनेट के साथ उन्हें योजना अवधि के मासिक बिल के बराबर मूल्य का लाभ मिल रहा है। इसके साथ ही जियो फाइबर के साथ ओटीटी और माइजियो के लाभ तो हैं ही। ग्राहकों को जिओ फाइबर इसलिए भी पसंद है के वे इसके साथ अपने साधारण टीवी को भी स्मार्ट टीवी बना सकते हैं।

जियो फाइबर की सेवा राजस्थान के जयपुर, अजमेर, अलवर, भिवाड़ी, भरतपुर, बयाना, कोटा, सवाईमाधोपुर, बूंदी, हिंडौन, दौसा, नागौर, लाडनू, गंगानगर, हनुमानगढ़, पीलीबंगा, सूरतगढ, बीकानेर, लूणकरासर, पाली, जोधपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा और निंबाहेड़ा में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे