बेहतरीन कारोबार के बावजूद इन फिल्मों से हारी PS-I, इनको छोड़ा पीछे

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 01 अक्टूबर 2022, 4:45 PM (IST)

मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियन सेल्वन-1 ने प्रदर्शन के पहले दिन तमिल बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कारोबार करते हुए तमिल में इस वर्ष प्रदर्शित हुई कई फिल्मों को एक तरफ जहाँ पीछे छोड़ा वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसी फिल्में भी रही हैं जिनको पीछे छोडऩे में मणिरत्नम की फिल्म सफल नहीं हो पाई है। फिल्म ने रिलीज होते ही तमिल सिनेमा की साल 2022 की फिल्मों को पछाडऩा शुरू कर दिया है। पहले दिन ही ये फिल्म विक्रम और केजीएफ 2 जैसी बड़ी फिल्मों के ओपनिंग डे के रिकॉड्र्स तोड़ चुकी है। यहां देखें साल 2022 में रिलीज हुईं कॉलीवुड की टॉप फस्र्ट डे ग्रोसर फिल्मों की लिस्ट—


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अव्वल नम्बर पर है वलिमै
कॉलीवुड सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म वलिमै इस लिस्ट में टॉप पोजिशन पर है। फिल्म ने पहले दिन धाकड़ कमाई करते हुए तमिलनाडु के सिनेमाघरों से 36.17 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म का निर्माता बॉलीवुड के ख्याति प्राप्त निर्माता बोनी कपूर ने किया था। हालांकि अजित कुमार की यह फिल्म हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से असफल हो गई थी।


ये भी पढ़ें - शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार

बीस्ट से पीछे रह गई पोन्नियिन सेल्वन
फिल्म स्टार थलापति विजय की फिल्म बीस्ट इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। फिल्म ने पहले दिन कॉलीवुड बॉक्स ऑफिस से 26.40 करोड़ रुपये पहले कमा डाले थे। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने के बावजूद थलापति विजय की फिल्म तमिलनाडु में वो कामयाबी प्राप्त नहीं कर पाई थी, जो उनकी फिल्मों को मिलती है। हिन्दी बेल्ट में इस फिल्म को पूरी तरह से दर्शकों ने नकार दिया था।


ये भी पढ़ें - अब इसमें हुनर दिखाते हुए नजर आएंगे राजकुमार राव

पोन्नियिन सेल्वन ने दी विक्रम को मात

इस लिस्ट में चियान विक्रम और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन ने तीसरे नंबर की पोजिशन हासिल की है। इस फिल्म ने पहले दिन 25.86 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसके साथ ही कमल हासन स्टारर फिल्म विक्रम लिस्ट में चौथे नंबर पर खिसक गई है। फिल्म ने पहले दिन तमिलनाडु थियेटर्स से 20.61 करोड़ रुपये कमा डाले थे।


ये भी पढ़ें - सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर

सूर्या की ईटी ने कमाए थे इतने करोड़ रुपये
जबकि तमिल सुपरस्टार सूर्या की फिल्म ईटी इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर है। इस फिल्म ने थियेटर्स से पहले दिन 15.21 करोड़ रुपये की कमाई की थी।


ये भी पढ़ें - तेल बेचकर जीवनयापन करने को मजबूर हो गई थी मुग्धा गोडसे

आरआरआर को मिली छठे नंबर की पोजिशन
साउथ सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने पहले दिन मोटी कमाई करते हुए कॉलीवुड बॉक्स ऑफिस से पूरे 12.73 करोड़ रुपये कमा लिए थे।

ये भी पढ़ें - हू-ब-हू मधुबाला जैसे लग रही है ये टीवी अभिनेत्री

धनुष की थिरुचित्राबलम ने कमाए थे इतने
वहीं, सुपरस्टार धनुष की फिल्म थिरुचित्राबलम ने पहले दिन मोटी कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस से 9.52 करोड़ रुपये की कमाई हासिल की थी। ये तमिलनाडु की साल 2022 की सांतवी टॉप फस्र्ट डे ग्रोसर फिल्म है।


ये भी पढ़ें - दीपिका, आलिया, कैटरीना की फिटनेस ट्रेनर को यह पसंद नहीं

आठवें नंबर पर है डॉन
शिवा कार्तिकेयन की फिल्म डॉन ने तमिलनाडु बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 9.47 करोड़ रुपये कमाए थे। ये फिल्म इस लिस्ट में आठवें नंबर पर है।


ये भी पढ़ें - विदेशी गायिका ने किया शाहरूख के बारे में यह खुलासा

कोबरा ने भी की थी 9 करोड़ से ज्यादा की कमाई
तमिल सुपरस्टार चियान विक्रम की ही पिछली रिलीज फिल्म कोबरा भी इस लिस्ट में शामिल है। इस फिल्म ने पहले दिन कॉलीवुड बॉक्स ऑफिस से 9.28 करोड़ रुपये की कमाई की थी।


ये भी पढ़ें - बाथरूम में ये ले जाना भूल जाते हैं अक्षय कुमार

केजीएफ-2 पिछड़ी
कन्नड़ सुपरस्टार केजीएफ 2 इस लिस्ट में आखिरी पायदान पर है। फिल्म ने तमिल बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कुल 8.24 करोड़ रुपये कमाए थे।

ये भी पढ़ें - विदेशी गायिका ने किया शाहरूख के बारे में यह खुलासा