भरतपुर पुलिस ने किया पटाखा विस्फोटक बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ , 6 लोग गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 10 सितम्बर 2022, 1:19 PM (IST)

भरतपुर । साइबर अपराध तकनीकी यूनिट एवं जुरहरा थाना पुलिस ने गुरुवार को हरियाणा बॉर्डर से लगी राजस्थान सीमा पर अवैध रूप से पटाखा विस्फोटक बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर विस्फोटक निर्माण करते 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ एवं निर्माण संबंधी उपकरण जप्त किए हैं।

भरतपुर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि गुरुवार को साइबर अपराध तकनीकी यूनिट के हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह व कांस्टेबल चुन्नी सिंह को सूचना मिली कि हरियाणा सुनहेड़ा बॉर्डर के पास मकसूद के बाड़े में अवैध पटाखे बनाने की फैक्ट्री चल रही है। सूचना पर टीम प्रभारी एएसआई बलदेव राम मय टीम एवं जुरहरा थाना पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश देकर भारी मात्रा में भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ एवं निर्माण संबंधी उपकरण जप्त कर 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

इन 6 जनों को गिरफ्तार किया
शाहिद पुत्र याकूब (28) निवासी जीराहेडा थाना जुरहरा, सलमान खान पुत्र मजीद (28) व मजीद पुत्र नूर मौहम्मद (65) निवासी थाना सदर पलवल हरियाणा, आदिल पुत्र याकूब उर्फ कालू (30) निवासी थाना लोनी जिला गाजीयाबाद उ0प्र0, अनस पुत्र असफाक (25) व आसिफ पुत्र याकूब (25) निवासी थाना सिगांवली अहीर जिला बागपथ उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया गया। जिन्होंने पूछताछ में बताया कि इकबाल मेव व जुनैद निवासी पुन्हाना जिला नूंह हरियाणा, असलूप मेव निवासी जीराहेडा थाना जुरहरा व गालिब मेव निवासी दिल्ली फैक्टी के मालिक है।

ये किया बरामद
टीम ने मौके पर मिले 32 शील्ड व 3 अनशील्ड कार्टून जिनमें माचिस की तिली बाले पटाखे भरे हुए, 20 लीटर वजनी एक पैन्ट की कैन , पटाखों को पैक करने के लिए तीन पैकिट गत्ते, 2 इलैक्ट्रिक तराजू, 50 किलो वजनी 1 कट्टा सफेद पुटटी, 6 लीटर वजनी एक नीले रंग की कैन में भरा हुआ प्राईमर, एक चक्की कंचन कम्पनी मय मोटर तथा पटाखे बनाने के लिए कच्चे माल से भरे हुये 14 अनशील्ड कार्टून, 100 किलो वजनी 2 कट्टे गन्धक, 2 किलो वजनी कोयले का चूर्ण एवं 30 किलो पोटाश जब्त किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे