ये हैं बॉलीवुड के फैशनेबल पुरुष

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 02 सितम्बर 2022, 2:25 PM (IST)

नई दिल्ली । जब हम फैशन के बारे में बात करते हैं, तो बॉलीवुड के मौजूदा सितारे जानते हैं कि फैशन उनकी लोकप्रियता और करिश्मे में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यहां उन पर एक नजर डालते हैं जिनका फैशन अपने साथियों से बहुत आगे है।

रणवीर सिंह-

आप रणवीर के साटरेरियल फैशन (कपड़े पहनने का तरीका) विकल्पों को नजरअंदाज नहीं कर सकते। डिस्को से लेकर रेट्रो तक, सितारों से लेकर पॉप, सीन्स और लेदर तक, रणवीर सिंह सब तरह के फैशनेबल कपड़े पहनते हैं, भले किसी को पसंद आए या ना आए लेकिन एक्टर जोखिम लेने से डरते नही हैं।

करण जौहर-

निर्माता-निर्देशक करण जौहर भी पीछे नहीं हैं। करण का एक अलग ही स्टाइल है जो कि खबरों में रहता है, धर्मा निर्माता को लोग उनके वारड्रोब के लिए जानते हैं, जिसमें ब्रैंडेड और लग्जरी कपड़े होते हैं।

अक्षय कुमार-

अक्षय कुमार अभी भी फैशन के मास्टर हैं। शार्प सूट से लेकर फटे हुए डेनिम्स और ट्रैक सूट तक, उनका स्वैग दूसरों से कहीं आगे निकल जाता है।

सैफ अली खान-

फैशन के मामले में पटौदी खानदान के चिराग और बॉलीवुड एक्टर सैफअली खान कैसे पीछे रह सकते हैं। पारंपारिक पोशाक हो, कुछ स्टाइल ड्रेस हो या फिर उनका पंसदीदा कुर्ता- शेरवानी सैफ हमेशा ही अपने लुक से सबको दीवाना बनाते हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अर्जुन कपूर-

अर्जुन कपूर कुछ फ्यूचरिस्टिक फैशन स्टाइल के लिए अपने 'बॉय नेक्स्ट डोर लुक्स' को छोड़ रहे हैं।

सिद्धांत चतुवेर्दी-

फिल्म उद्योग का नया बैड बॉय सिद्धांत देखना चाहते हैं कि एथलेटिक्स ड्रेस प्रचलन में रहे। जॉगर्स, कैजुअल डेनिम और लेदर जैकेट जैसी शैलियों को पुनर्जीवित करें।

विक्की कौशल-

विक्की कौशल धीरे-धीरे फैशन की सीढ़ी पर चढ़ने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। उनका ऑफ-स्क्रीन कैजुअल स्टाइल और ऑन-स्क्रीन औपचारिक विकल्प सही सही चल रहा है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी