चाहिए सरकारी नौकरी..तो कर लो तैयारी क्योंकि...

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 26 अगस्त 2017, 8:39 PM (IST)

पढ़ाई खत्म होने के बाद हर व्यक्ति कि एक ही ख्वाइश होती हैं कि उसे एक अच्छी या यूं कहे सरकारी नौकरी मिले। अच्छी नौकरी मिलना इतना आसान तो नहीं, लेकिन मेहनत के बल पर तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है। इसीलिए आज हम आपको अपने लेख के जरिये बताएंगें कि वर्ष 2017 में किन नौकरीयों की मचने वाली हैं धूम, साथ ही जो कर सकती हैं आपका सपना साकार और समाज में दिला सकती हैं आपको इज्जत! तो फिर नजर डालिए स्लाइड्स पर..


[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

टीचिंग सेक्टरअगर आप सरकारी टीचर बनना चाहते हैं तो हर साल केंद्र और राज्य सरकारें, टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट कराती हैं। अगले साल यूपी टीईटी, हरियाणा टीईटी, केंद्रीय टीईटी के एग्जाम दे सकते हैं।

आईटी सेक्टरहमारे देश में आईटी सैक्टर में तेज़ी के साथ बढ़ोतरी हो रही है। जैसे जैसे बड़ी कम्पनियां देश में आईटी सैक्टर की ओर बढ़ रही है, वैसे वैसे लोगों के लिए नौकरी के सुनहरे अवसर भी मिल रहे हैं। आईटी सैक्टर में नौकरी करने वाले लोगों की सैलरी भी लोखों में होती है। इसलिए अवसर मिलते ही आईटी सैक्टर में अप्लाई करें।

बैंकिंग सेक्टरकॉमर्स के स्टूडेंट के लिए बैंकिंग एक बेहतर करियर विकल्प है।  अगर आप खुद को बैंकिंग के क्षेत्र में आगे ले जाना चाहते हैं तो आने वाले साल में आपको कई बड़े बैंको में काम करने का मौका मिल सकता है। एक सरकारी बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) की जॉब बेहद प्रतिष्ठित नौकरी मानी जाती है। हर साल इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) बैंक पीओ के एग्जाम कराता है। हर साल की तरह अगले साल भी कई बैंक कई बड़े पदों पर काम करने का मौका मिल सकता है।

मैनेजमेंट सेक्टरदेरभर में मैनेजमैंट स्टूडेंट्स के लिए बड़ी कम्पनियों में काम करने के अधिक अवसर रहते हैं। चाहे कोई सी भी कम्पनी क्यों न हो लेकिन मैनेजमैंट के लोगों को अवसर दिए जाते हैं। खासबात ये है कि इन जॉब्स में सैलरी भी ज्यादा मिलती है।

इंश्‍योरेंस सेक्टरएलआईसी सबसे प्रमुख कंपनी मे से एक है। यही वजह है कि हर साल एलआईसी एएओ की भर्ती निकालता है। एएओ पर बीमा व्यवसाय को बढ़ाने के साथ-साथ अन्य प्रशासनिक जिम्मेदारियां भी होती हैं।

इंश्‍योरेंस सेक्टरएलआईसी सबसे प्रमुख कंपनी मे से एक है। यही वजह है कि हर साल एलआईसी एएओ की भर्ती निकालता है। एएओ पर बीमा व्यवसाय को बढ़ाने के साथ-साथ अन्य प्रशासनिक जिम्मेदारियां भी होती हैं।

रेलवे सेक्टरभारतीय रेल हर साल कई पदों के लिए भर्तियां निकालता है। आने वाले साल में असिस्टेंट स्टेशन मास्टर, कॉमर्शियल अप्रेंटिस जैसे पदों के लिए रेलवे भर्तियां निकालेगा।