रविवार 14 अगस्त को मनाई जाएगी कजरी तीज, सुहागिन रखेंगी पतियों के लिए व्रत

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 12 अगस्त 2022, 5:35 PM (IST)

भाद्रपक्ष के कृष्ण पश्र की तृतीया तिथि को कजरी तीज का व्रत रखा जाता है। कजरी तीज सावन में पडऩे वाली हरियाली तीज की तरह होती है। कजरी तीज का व्रत हरियाली तीज के 15 दिन बाद मनाया जाता है। ज्ञातव्य है कि कजरी तीज को बड़ी तीज और सातुड़ी तीज के नाम से भी जाना जाता है। शास्त्रों के अनुसार, कजरी तीज का व्रत सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए रखती हैं। वहीं, कुंवारी कन्याएं भी मनवांछित वर की प्राप्ति के लिए विधिवत तरीके से व्रत रखती हैं।

कजरी तीज व्रत की पूजा विधि
कजरी तीज के दिन सुहागिन महिलाएं सभी कामों से निवृत्त होकर स्नान आदि कर लें। मां पार्वती का मनन करते हुए निर्जला व्रत का संकल्प लें सबसे पहले भोग बना लें। भोग में मालपुआ बनाया जाता है। पूजन के लिए मिट्टी या गोबर से छोटा तालाब बना लें। इस तालाब में नीम की डाल पर चुनरी चढ़ाकर नीमड़ी माता की स्थापना कर लें नीमड़ी माता को हल्दी, मेहंदी, सिंदूर, चूडिय़ाँ, लाल चुनरी, सत्तू और मालपुआ चढ़ाए जाते हैं। धूप-दीपक जलाकर आरती आदि कर लें। शाम को चंद्रमा को अघ्र्य देकर व्रत का पारण कर लें।

कजरी तीज के दिन महिलाएं देवी पार्वती की पूजा करती हैं और उनसे सुखी वैवाहिक जीवन के लिए आशीर्वाद मांगती हैं। महिलाएं इस दिन जल्दी उठ जाती हैं और सुबह के अपने सारे काम खत्म कर लेती हैं। फिर वे नए कपड़े पहनती हैं और सोलह श्रृंगार करती हैं। कजरी तीज के दिन कुछ जगहों पर महिलाएं नीम के पेड़ की पूजा भी करती हैं।

कजरी तीज की तिथि और शुभ मुहूर्त
कजरी तीज की तिथि- 14 अगस्त 2022 भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि प्रारंभ- 13 अगस्त की रात 12 बजकर 53 मिनट से शुरू
भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि समाप्त- 14 अगस्त की रात 10 बजकर 35 मिनट तक
सुकर्मा योग- प्रात:काल से लेकर देर रात 01 बजकर 38 मिनट तक
सर्वार्थ सिद्धि योग- 14 अगस्त रात 09 बजकर 56 मिनट से 15 अगस्त को प्रात: 05 बजकर 50 मिनट तक
शुभ समय- 11 बजकर 59 मिनट से दोपहर 12 बजकर 52 मिनट

आलेख में दी गई जानकारियों को लेकर हम यह दावा नहीं करते कि यह पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे