लाखों के जेवरात व नकदी चोरी का खुलासा - चार आरोपी चोरी के माल समेत यूपी से गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 11 अगस्त 2022, 1:54 PM (IST)

दौसा । मानपुर थाना क्षेत्र के मरियाडा गांव में 18-20 दिन पहले देर रात हुई लाखों रुपए के जेवरात व नकदी चोरी की वारदात का थाना पुलिस ने खुलासा कर चोरी के माल समेत उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मानपुर थाना क्षेत्र के मरियाडा गांव निवासी राहुल चौधरी ने 22 जुलाई को चोरी की एक रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि रात लगभग 11:00 से 2:00 के बीच अज्ञात चोर उनके घर में घुसकर सोने चांदी के जेवरात, मोटरसाइकिल व गाड़ी के कागज, एलआईसी बीमा पॉलिसी एवं 8-9 हजार रुपये नगद चोरी कर ले गए। सुबह 5:30 बजे जब वह उठे तब घटना का पता चला। कमरों के ताले व अलमारी टूटी हुई व सामान बिखरा पड़ा था। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
परंपरागत पुलिसिंग व नवीनतम तकनीक का उपयोग कर थानाधिकारी सीताराम सैनी मय टीम ने आरोपियों की पहचान की। अथक प्रयास कर गांव इस्लाम नगर पंखा खेड़ा थाना मदनापुर जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश निवासी चार अभियुक्तों अनीश अंसारी पुत्र लियाकत (55), बबलू अंसारी पुत्र गपल्लु (35), साहने आलम उर्फ बड्डा पुत्र जानूकी अंसारी (30) एवं नसीम अंसारी पुत्र अशफाक (28) को शाहजहांपुर से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध यूपी के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, नकबजनी, जानलेवा हमला करने व गैंगस्टर एक्ट के तहत आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें नसीम अंसारी के विरुद्ध 13, साहने आलम के विरुद्ध 8 एवं बबलू अंसारी के विरुद्ध 2 अपराधिक मुकदमे पूर्व में दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे