आईबी की रिपोर्ट पर गौतम अडानी को मिली जेड कैटेगरी सुरक्षा

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 10 अगस्त 2022, 8:09 PM (IST)

नई दिल्ली । देश के बड़े कारोबारी गौतम अडानी को केंद्र सरकार ने जेड कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला किया है। ये फैसला खुफिया एजेंसी आईबी की एक रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है। गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) से मिली थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर कारोबारी गौतम अडानी को सरकार की तरफ से जेड कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया करवाई गई है। जानकारी के मुताबिक अडानी समूह के चैयरमैन को जो जेड कैटेगरी सुरक्षा दी गई है, उसका खर्च वो खुद निर्वहन करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक गौतम अडानी को जो सुरक्षा दी गई हैं, उसमें 30 से ज्यादा सुरक्षागार्ड तैनात किए जाएंगे। आम्र्ड फोर्स उन्हें ये सुरक्षा प्रदान करेगी। अडानी समूह के शेयर हाल के दिनों में काफी तेजी से बढ़े है और उनका स्थान दुनिया के बड़े कारोबारियों में शामिल हैं।

गौरतलब है कि इसके पहले कारोबारी मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी को भी गृह मंत्रालय की तरफ से जेड सुरक्षा दी गई है। वो भी इसका खर्च खुद उठा रहे हैं। इसी तर्ज पर गौतम अडानी को भी ये सुरक्षा प्रदान की गई है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे