जम्मू-कश्मीर के बडगाम मुठभेड़, लश्कर के 3 आतंकवादी फंसे

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 10 अगस्त 2022, 12:46 PM (IST)

श्रीनगर । मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के वाटरहेल इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकवादी फंस गए हैं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कश्मीर जोन) विजय कुमार के हवाले से ने ट्वीट किया, "आतंकवादी लतीफ राथर सहित आतंकी संगठन लश्कर (टीआरएफ) के तीन आतंकवादी चल रहे मुठभेड़ में फंसे हुए हैं। आतंकवादी लतीफ राहुल भट और अमरीन भट सहित कई नागरिकों की हत्याओं में शामिल है।"

पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम को उस इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई।

सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। वहां छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों की ओर से जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू कर दी।

पिछले कुछ महीनों में पूरे कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ों का सिलसिला चलता रहा है, जिनमें कई आतंकवादियों और उनके कमांडरों का सफाया कर दिया गया है।

अधिकांश ऑपरेशन पुलिस और सेना द्वारा संयुक्त रूप से विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर किए गए हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे