डेंगू से पीड़ित होने के बावजूद कंगना ने काम करना जारी रखा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 09 अगस्त 2022, 5:42 PM (IST)

मुंबई । भले ही वह अस्वस्थ हैं और उन्हें डेंगू हो गया है, लेकिन अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' पर काम करना बंद नहीं किया है। कंगना रनौत की प्रोडक्शन टीम ने डेंगू के बावजूद काम करने के लिए अभिनेत्री की सराहना की है।

मणिकर्णिका फिल्म्स की टीम ने कंगना की एक तस्वीर के साथ अपनी कहानी पर लिखा, "जब आप डेंगू से पीड़ित होते हैं, खतरनाक रूप से कम सफेद रक्त कोशिका गिनती और तेज बुखार और फिर भी आप काम पर उतरते हैं, यह जुनून नहीं है, यह पागलपन है .. हमारी प्रमुख कंगना रनौत ऐसी प्रेरणा हैं।"

कनागना ने जवाब दिया, धन्यवाद टीम एट-मणिकर्णिका, शरीर बीमार हो जाता है आत्मा नहीं . इन शब्दों के लिए धन्यवाद।

'इमरजेंसी', जैसा कि शीर्षक से पता चलता है, 25 जून, 1975 को इंदिरा गांधी द्वारा घोषित आपातकाल की स्थिति के बारे में है। यह 21 मार्च, 1977 तक चला, जब जनता पार्टी एक ऐतिहासिक चुनाव में सत्ता में आई थी।

इससे पहले कंगना 'थलाइवी' में तमिलनाडु की दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता और 'मणिकर्णिका' में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभा चुकी हैं।

फिल्म के संवाद रितेश शाह के हैं, जो पहले 'कहानी', 'पिंक', 'रेड' और 'एयरलिफ्ट' जैसी मशहूर फिल्मों से जुड़े थे।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे