हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयकर कार्यालय जयपुर में कार्यक्रम आयोजित

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 08 अगस्त 2022, 8:48 PM (IST)

जयपुर । आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार ने आज आयकर कार्यालय, जयपुर के साथ मिलकर “हर घर तिरंगा हर मन चाहे तिरंगा अभियान” के तहत कार्यक्रम आयोजित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत केन्द्रीय संचार ब्यूरो की निदेशक श्रीमती ऋतु शुक्ला द्वारा श्रीमति टी. टोनसिंग प्रसाद, प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त व श्रीमती रेणु जौहरी, प्रधान आयकर महानिदेशक (अन्वे.) को तिरंगा बैज लगा कर की। इसके साथ ही पत्र सूचना कार्यालय के उपनिदेशक पवन सिंह फौजदार ने आयकर आयुक्त श्री शैलेंद्र शर्मा तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी तिरंगा बैज लगाया गया। इस अभियान के तहत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को बैज लगाकर उनके विभाग के अधीनस्थ कर्मचारियों को बैज लगाने का सिलसिला सतत जारी रखने का अनुरोध भी किया। सभी से 13 से 15 अगस्त, 2022 तक अपने घरों में तिरंगा फहराने के साथ इस अभियान को आगे बढाते हुए इस जन आंदोलन बनाने का आग्रह भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान आयकर कार्यालय, जयपुर के कार्यालय परिसर में भी विभाग द्वारा हर घर तिरंगा पोस्टर्स वितरित किए गए ।
इस अवसर पर आयकर विभाग, जयपुर द्वारा 13 से 15 अगस्त 2022 तक हर घर तिरंगा फहराने के उद्देश्य से विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को तिरंगे झंडे वितरित कर हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने की अपील की गई | इस कार्यक्रम में आयकर विभाग के लगभग 300 अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया |

केन्द्रीय संचार ब्यूरो, जयपुर द्वारा ‘हर घर तिरंगा‘ को जन आंदोलन बनाने के लिए अभियान की जागरूकता हेतु केन्द्र व राज्य सरकार के कार्यालयों, बैंक, ए0टी0एम0, पोस्ट आफिस, रेलवे स्टेशन, नेहरू युवा मण्डलों, आंगनवाडी केन्द्रों, निजी संस्थानों एवं प्रमुख स्थलों पर हर घर तिरंगा पोस्टर्स भी लगाये जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे