उद्योग आयुक्त ने की सीएसआर के जरिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 08 अगस्त 2022, 8:41 PM (IST)

जयपुर। उद्योग आयुक्त महेंद्र कुमार पारख़ ने सोमवार को प्रदेश की औद्योगिक कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कम्पनियों द्वारा सीएसआर के जरिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। उद्योग विभाग में आयोजित बैठक में आरएसएसएम लिमिटेड, लूपिन लिमिटेड, राजस्थान लीड लूपिन फाउंडेशन, बॉश इंडिया फाउंडेशन, जिंदल शॉ लिमिटेड, आदित्य सीमेंट सहित कई कंपनियों ने प्रस्तुतीकरण के जरिए सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को प्रदर्शित किया। पारख ने बताया कि लूपिन द्वारा लाभ की 30 प्रतिशत राशि प्रदेश के सामाजिक उत्थान के लिए खर्च की जा रही है। बॉश लिमिटेड के द्वारा जयपुर के बस्सी में आफ्टर स्कूल सेंटर के द्वारा जरूरतमंदों बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही बॉश कंपनी ने बजाज नगर के राजकीय स्कूल के पुनरोद्धार में 1. 4 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। उन्होंने कहा कि कंपनियों को पर्यावरण संरक्षण, कौशल विकास, स्वास्थ्य व युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। आयुक्त ने बताया कि जिंदल शा कंपनी द्वारा भीलवाड़ा में खेल शिक्षा स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास में बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के द्वारा गांव में पीने के पानी व स्वच्छता पर सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए औद्योगिक कंपनियां महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। गौरतलब है कि 3 दिन पूर्व भी औद्योगिक कंपनियों के प्रतिनिधियों ने सीएसआर में किए जा रहे कार्यों की जानकारी आयुक्त को दी थी। बैठक में स्वस्थ भारत मिशन निदेशक संदेश नायक ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया। इस अवसर पर विभाग के अधिकारीगण व कंपनियों से आए प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे