मुख्य सचिव से अतिरिक्त केंद्रीय सचिव कोयला मंत्रालय ने की मुलाकात

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 04 अगस्त 2022, 9:59 PM (IST)

जयपुर,। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा से गुरुवार को कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के अतिरिक्त केंद्रीय सचिव एम नागाराजू ने शासन सचिवालय में मुलाकात की और विभिन्न विद्युत परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में लिग्नाइट आधारित 250 मेगावाट की बिठनोक विद्युत परियोजना, 250 मेगावाट की बरसिंहसर (विस्तार) विद्युत परियोजना एवं 300 मेगावाट सौर ऊर्जा आधारित परियोजना पर चर्चा की गई। मुख्य सचिव ने अतिरिक्त सचिव कोयला मंत्रालय से चर्चा के बाद निर्देश दिए कि 250 मेगावाट की लंबित बिठनोक विद्युत परियोजना की नई कार्ययोजना (डीपीआर) तैयार की जाए। प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा भास्कर ए सावंत ने बताया कि बिठनोक और बरसिंहसर विद्युत परियोजनाओं से विद्युत क्रय करने के लिए वर्ष 2010 में नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन व विद्युत वितरण कंपनियों के मध्य अनुबंध निष्पादित किए गए थे लेकिन विभिन्न कारणों के चलते इन परियोजनाओं की स्थापना में विलंब हुआ। बैठक में 300 मेगावाट सौर ऊर्जा आधारित परियोजना की स्थापना के संदर्भ में भी शीघ्र ही निर्णय लेने पर सहमति बनी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे