बादशाह ने 'चमकीला चेहरा' के साथ 80 के दशक के सिंथ-पॉप को किया जीवंत

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 06 जुलाई 2022, 5:59 PM (IST)

मुंबई । भारतीय रैपर और गायक बादशाह ने बुधवार को अपना नया ट्रैक 'चमकीला चेहरा' जारी किया। यह ट्रैक बादशाह के महत्वाकांक्षी एल्बम 'रेट्रोपंडा पार्ट 1' का हिस्सा है और इसे 80 के दशक के सिंथ-पॉप जॉनर में बनाया गया है।

इसमें ड्रम मशीन पर डिजाइन किया गया पक्र्यूशन, लूप में नम स्नेयर के साथ 80 के दशक की एक प्रमुख शैली का सिंथेस है, जैसा कि बादशाह ने ऑटोट्यून ट्रीटेड आवाज में गाया था।

गाने के म्यूजिक वीडियो की शुरूआत 'रॉयल बैंक' में हुई डकैती से होती है। आर्केड डिजाइन का मुखौटा पहने एक महिला लुटेरा अपने गिरोह के साथ बैंक की घेराबंदी करती है। बादशाह एक बेवकूफ बैंक टेलर की भूमिका में नजर आ रहा है, जिसे महिला डाकू से प्यार हो जाता है।

बैंक के सीने में चलने से पहले लुटेरे ने उसे बंधक बना लिया। वीडियो में बादशाह के चरित्र को स्टॉकहोम सिंड्रोम से पीड़ित दिखाया गया है, जो वीडियो समाप्त होने तक इसके लिए भारी भुगतान करता है।

बादशाह द्वारा निर्मित और हितेन द्वारा निर्मित 'चमकीला चेहरा' ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे