चूरू में डकैती की योजना बनाते एक नाबालिग समेत पांच को पकड़ा, अवैध हथियार एवं स्विफ्ट कार बरामद

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 04 जुलाई 2022, 5:58 PM (IST)

चूरू । सरदारशहर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर स्विफ्ट कार में सवार रतन नगर थाने के हिस्ट्रीशीटर समेत चार जनों को अवैध हथियार समेत डकैती की योजना बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके साथ एक नाबालिक को भी निरुद्ध किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक अवैध देशी पिस्टल मय एक कारतूस, एक लोहे का छुरा एवं तीन बांस के डंडे बरामद किए गए हैं।
चूरू एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि जसरासर थाना रतन नगर निवासी फारुख उर्फ मिठिया पुत्र भवरु (22), बदरवास थाना रामगढ़ सेठान जिला सीकर निवासी प्रदीप कुमार जाट पुत्र शीशराम (23), बानेडा बिदावतान थाना राजलदेसर निवासी राकेश उर्फ संजय दत्त पुत्र जेठाराम (22) एवं खोरा लाड़खानी थाना मनोहरपुर जिला जयपुर ग्रामीण निवासी राहुल बिसलावत पुत्र पूरणमल (22) को गिरफ्तार किया गया है। इनमें फारुख थाना रतन नगर का हिस्ट्रीशीटर है। जिसके विरुद्ध पूर्व में अवैध हथियार रखने एवं लूट व चोरी के अलग-अलग थानों में 9 मुकदमे दर्ज हैं।
एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि आईजी बीकानेर रेंज के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ हेतु ऑपरेशन वज्र चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा एवं सीओ नरेंद्र कुमार के सुपरविजन तथा थानाधिकारी सतपाल विश्नोई के नेतृत्व में थाना सरदारशहर से गठित विशेष टीम द्वारा आसूचना एकत्रित कर कस्बे में गैंग बनाकर डकैती की योजना बनाते हुए एक नाबालिग समेत 5 जनों को पकड़ा गया है।
इस कार्रवाई में एसआई माणक लाल, एएसआई जय सिंह, हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश एवं कांस्टेबल रामचंद्र बुडानिया, पवन कुमार, कर्ण चन्द, अनिल कुमार, कृष्ण कुमार मीणा, विराट सिंह और कांस्टेबल चालक अयूब शामिल थे। इनमें कांस्टेबल कृष्ण कुमार मीणा, विराट सिंह और साइबर सेल में हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार की विशेष भूमिका रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे