मणिरत्नम की महाकाव्य फिल्म 30 सितंबर को होगी रिलीज

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 02 जुलाई 2022, 6:07 PM (IST)

चेन्नई । निर्देशक मणिरत्नम द्वारा 500 करोड़ रुपये के बजट पर बनी महाकाव्य फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 1', या पीएस 1, 30 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। कल्कि कृष्णमूर्ति के 1955 के उपन्यास पोन्नियिन सेलवन पर आधारित फिल्म, मणिरत्नम के अनुसार, उनकी उत्कृष्ट कृति है और वह कई असफल प्रयासों के बाद ही इसे बनाने में सक्षम हैं।

जब से उपन्यास तमिलनाडु में हिट हुआ, कई फिल्म निमार्ताओं ने इस पर काम करने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी खोज को फिल्म में नहीं बदल सके।

उपन्यास 10वीं शताब्दी के चोल काल और शासक वंश के भीतर के झगड़ों पर आधारित है।

महान तमिल अभिनेता एमजी रामचंद्रन, जो बाद में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बने और उनको मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया, उपन्यास के हिट होने के बाद पोन्नियिन सेलवन बनाने में अपना हाथ आजमाया था।

मणिरत्नम ने 1999 और 2009 में खुद इस फिल्म को बनाने की कोशिश की थी, लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में उन्होंने फिल्म के वित्तपोषण के लिए लाइका प्रोडक्शंस में काम किया और इस तरह फिल्म की शूटिंग शुरू हुई।

मद्रास टॉकीज और अलीराजा सुभास्करन भी फिल्म के निर्माण में शामिल हुए।

फिल्म की पटकथा मणिरत्नम ने एलंगो कुमारवेल के साथ लिखी है और संवाद बी जयमोहन ने लिखे हैं।

इसमें एक प्रभावशाली कलाकार है जिसमें विक्रम मुख्य भूमिका निभा रहे हैं इसके अलावा तमिल सितारे कार्थी, जेयम रवि भी तारकीय भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन का भी अहम रोल है।

फिल्म, जिसमें त्रिशा, शोबिता धूलिपाला, ऐश्वर्या लक्ष्मी, जयराम और विक्रम प्रभु भी प्रमुख भूमिकाएँ निभा रहे हैं, रवि वर्मन द्वारा छायांकित और श्रीकर प्रसाद द्वारा संपादित किया गया है।

फिल्म की शूटिंग पूरे भारत और थाईलैंड में कुछ जगहों पर की गई है। वहीं इस खास फिल्म में संगीत ए.आर. रहमान ने दिया है।

फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2020 में शुरू हुई और सितंबर 2021 में समाप्त हुई।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे