सेना ने एलओसी पर 2 संदिग्ध लोगों को मार गिराया, मौके से हथियार बरामद

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 28 जून 2022, 6:28 PM (IST)

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में मंगलवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संदिग्ध रूप से घूमते पाए जाने के बाद सेना ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में एलओसी के पास संदिग्ध रूप से आगे बढ़ रहे दोनों लोगों को सतर्क सेना के जवानों ने देखा और आपत्ति जताई। हालांकि, इसके बाद सैनिकों को सीमा बाड़ के दूसरी ओर से गोलीबारी का सामना करना पड़ा, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई।

सूत्र ने कहा कि इसके बाद, तलाशी की गई और नियंत्रण रेखा के भारतीय हिस्से में दो व्यक्ति मृत पाए गए।

मारे गए लोगों के पास से चार एके-47 राइफल, आठ मैगजीन और नशीले पदार्थों के दो पैकेट बरामद किए गए, जबकि दो और एके-47 राइफलें, मैगजीन और चार ग्रेनेड सीमा पर बाड़ के दूसरी तरफ मिलीं।

सूत्र ने कहा, "मारे गए लोगों की पहचान शम्सुद्दीन बेग और माजिद चेची के रूप में हुई है, जिनके बारे में माना जा रहा है कि वे क्षेत्र में आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ में मदद करने के लिए हथियार, गोला-बारूद और नशीले पदार्थों की खेप लेने आए थे।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे