एसीएस पीएचईडी की अध्यक्षता में आरडब्ल्यूएसएसएमबी की वित्त समिति की बैठक

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 24 जून 2022, 06:48 AM (IST)

जयपुर । नल के माध्यम से हर घर तक जल पहुंचाने के लिए शुरू की गई जल जीवन मिशन योजना प्रदेश में तेज रफ्तार से चल रही है। विभिन्न जिलों में हर घर जल कनेक्शन के लिए निविदाओं को मंजूरी देने एवं कार्यादेश जारी करने की गति बढ़ी है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल डॉ. सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई राजस्थान वाटर सप्लाई एवं सीवरेज मैनेजमेंट बोर्ड (आरडब्ल्यूएसएसएमबी) की वित्त समिति की बैठक में बाड़मेर जिले की पचपदरा तहसील के कल्याणपुर ब्लाॅक के 10 गांवों में 22 करोड़ 24 लाख रूपए के जल जीवन मिशन के कार्यों को मंजूरी दी गई है। इसमें पटाउकला, पटाउखुर्द एवं कुन गांव में हर घर जल कनेक्शन, पाइप लाइन बिछाने, उच्च जलाशय एवं पंप हाउस निर्माण सहित अन्य कार्यों के लिए 9 करोड़ 54 लाख रूपए की निविदा मंजूर की गई है।
इसके अलावा वित्त समिति ने पचपदरा तहसील के कल्याणपुर ब्लाॅक के 7 गांवों चरलाईकला, चरलाईखुर्द, धातरवालो केडी, नेवरी, तीरसिंगरी सोढ़ा, तीरसिंगरी चैहान एवं नेवारी धान के लिए 12 करोड़ 70 लाख रूपए के जल जीवन मिशन के कार्यों की निविदा को भी मंजूरी दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे