1 जुलाई से नये छात्रावास प्रारम्भ करने के निर्देश - शासन सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 23 जून 2022, 4:17 PM (IST)

जयपुर । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव, डॉ समित शर्मा ने आज बुधवार को विभागीय योजना प्रभारी अधिकारियों के कार्यों, बजट घोषणाओं और विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति के संबंध में आयोजित साप्ताहिक बैठक की समीक्षा की।
शासन सचिव ने समस्त विभागीय बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली और कार्य में तेजी लाने पर जोर दिया।उन्होंने छात्रावास योजना के तहत अधिकारियों को निर्देश दिये कि नये छात्रावासों हेतु भूमि का आवंटन शीघ्र कराये और भवन निर्माण तक किराये के भवनों में छात्रावास संचालन 01 जुलाई से सुनिश्चित कराये। उन्होंने नवीन एचएसएमएस पोर्टल पर छात्रावासों की आईडी मैपिंग के भी निर्देश दिये।
डॉ शर्मा ने ईडब्ल्यूएस एवं डीएनटी योजना से संबंधित बजट घोषणाओं की प्रगति की भी समीक्षा की और प्रक्रियाधीन घोषणाओं के त्वरित क्रियान्वयन के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना एवं मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह योजना की प्रगति की जानकारी ली और सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे