यमन में विस्फोट, पत्रकार की मौत

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 16 जून 2022, 5:48 PM (IST)


(14:45)


सना, 16 जून (आईएएनएस)| दक्षिणी बंदरगाह शहर अदन में एक स्थानीय पत्रकार के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। दरअसल पत्रकार के वाहन में विस्फोट हुआ, जिससे उनकी मौत हो गई। एक सरकारी अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, "सेबर नोमान अल-हैदरी नामक एक स्थानीय पत्रकार को ले जा रहे वाहन में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट (बुधवार देर रात) हुआ।"

अधिकारी ने कहा कि पत्रकार ने एक जापानी समाचार आउटलेट के लिए काम किया था। यह स्पष्ट नहीं है कि उसे क्यों निशाना बनाया गया। जांच चल रही है।

अभी तक किसी भी समूह ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन युद्ध से तबाह अरब देश में इसी तरह की घटनाओं में कई यमनी पत्रकार मारे गए हैं।

यमन 2014 के अंत से एक गृहयुद्ध की चपेट में है। गृहयुद्ध तब से शुरू हुआ, जब हाउति मिलिशिया ने कई उत्तरी प्रांतों पर नियंत्रण कर लिया और सऊदी समर्थित यमनी सरकार को राजधानी सना से बाहर कर दिया।

स्थानीय अधिकारी अदन में सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं।

हालांकि, रणनीतिक यमनी बंदरगाह शहर में छिटपुट बमबारी की घटनाएं और ड्राइव-बाय शूटिंग हमले अभी भी होते हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे