इन 10 बातों का रखें ध्यान..मिलेगी अच्छी नौकरी!

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 16 सितम्बर 2017, 10:34 AM (IST)

कॉलेज से निकलने के बाद हर युवा की ख्वाइश होती की उसे एक अच्छी नौकरी मिले ताकि समाज में उसे अच्छी इज्जत मिली। एक अच्छी नौकरी पाने के लिए आप कितंमे तैयार है यह सवाल बहुत ही कम लोगो के दिमाग में आता है। अगर आप भी एक अच्छी नौकरी की तलाश में हैं तो आपको यहाँ बताई जा रही बातों पर ध्यान देना चाहिए, जिससे नौकरी और इज्जत दोनों मिलेगी। तो फिर देर किस बात की क्लिक कर स्लाइड्स पर डालिए एक नजर:-


[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

इंग्लिशआज के जमाने में इंग्लिश की महत्वता काफी बढ़ चुकी है।  ऐसा नहीं है कि आपकी इंग्लिश काफी अच्छी ही हो लेकिन हाँ इतना जरूर है कि आपकी अंग्रेजी ऐसी हो कि आप अंग्रेजी में बात जरूर कर सकें। 

हिस्ट्रीआप जिस कंपनी में काम करना चाहते हैं या काम कर रहे हैं, उस कंपनी की पूरी हिस्ट्री आपको पता होनी चाहिए।  कंपनी का भूत और भविष्य आपको जरूर पता हो। 

ज्ञानआपको हर चीज की थोड़ी-थोड़ी जानकारी जरूर होनी चाहिए।  यदि आपके पास जानकारी होगी तो आप हमेशा एक्टिव ही रहेंगे और लोगों की नजरों में बने रहेंगे। 

टेक्नोलॉजीटेक्नोलॉजी के साथ यदि आप कदम से कदम बढ़ाकर आगे नहीं बढ़ेंगे तो आपकी ग्रोथ वैसे ही रूक जाएगी। इसलिए आपको हर नई टेक्नोलॉजी का ज्ञान होना चाहिए। 

आइडियाजआपके पास कंपनी के लिए अच्छे-अच्छे आईडिया जरूर हों। आपका दिमाग इतनी तेज गति से काम करता हो कि आप जल्द से जल्द नये आईडिया डेवेलप कर सको। आप जिस कम्पनी में काम करना चाहते हैं, वहां के लिए आइडियाज जरूर बना लें। 
 

 रिज्यूमेआपका रिज्यूम कैसा है, यह बात आपको अच्छी और खराब नौकरी दिलाती हैं। आपका रिज्यूम इसलिए दमदार होना चाहिए। 

 सुनिएएक बात पर आज का युवा बिलकुल भी ध्यान नहीं देता है. वह बात है कि क्या आप एक अच्छे श्रोता हैं? आप दूसरों की बातों को सुनते हैं क्या? किस गंभीरता से आप दूसरों की बात सुनते हैं, यह बात आपकी लीडरशिप को निर्धारित करती है। 

 इन्टरनेटक्या आप नौकरी सर्च करने में गूगल, फेसबुक आदि चीजों का इस्तेमाल करते हैं? अगर आप इन्टनेट की दुनिया पर नौकरी सर्च करने का दम रखते हैं तो आपको जल्द नौकरी मिल सकती है।