भाजपा ने शोभा रानी कुशवाहा को किया निलंबित, सात दिन में मांगा जवाब

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 11 जून 2022, 11:55 AM (IST)

नई दिल्ली। राज्य सभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने के लिए भाजपा ने राजस्थान से अपनी विधायक शोभा रानी कुशवाहा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। पार्टी की केंद्रीय अनुशासन समिति ने कुशवाहा को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए सात दिनों में जवाब मांगा है। भाजपा की केंद्रीय अनुशासन समिति के सदस्य सचिव ओम पाठक ने शोभा रानी कुशवाहा को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा है, "राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया एवं राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया की रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय अनुशासन समिति प्रथम ²ष्टया इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि आपने पार्टी व्हिप का उल्लंघन करके घोर अनुशासनहीनता का परिचय दिया है। यह भाजपा के संविधान व नियमों के आर्टिकल 25 के रूल 10 ब का भी उल्लंघन है।"

कारण बताओ नोटिस में सात दिन के अंदर जवाब देने का निर्देश देते हुए कहा गया है, "पत्र के जारी होने की तिथि से सात दिन के अंदर अधोहस्ताक्षरित को कारण बताए - क्यों नहीं आपको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया जाए ? सुनिश्चित करें आपका उत्तर इस कार्यालय में 19 जून 2022 तक अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाए।"

जांच के अंतिम परिणाम आने तक भाजपा ने शोभा रानी कुशवाहा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं अन्य जिम्मेदारियों और दायित्वों से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे