सांसद नवनीत राणा को धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 26 मई 2022, 6:20 PM (IST)

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने महाराष्ट्र की सांसद नवनीत राणा को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त ( नई दिल्ली जिला) अमृता गुगुलोठ ने कहा, "उत्तर एवेन्यू पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) और 509 (एक महिला की विनम्रता का अपमान करने के इरादे से शब्द, इशारा या कार्य) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।"

राणा के निजी सहायक, विकास गोस्वामी ने शिकायत में आरोप लगाया कि सांसद को मंगलवार को 11 कॉल आए, जिसमें कॉल करने वाले ने उन्हें धमकी दी कि अगर वह कभी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी, तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

हिंदी में दर्ज की गई शिकायत में कहा गया है, "कॉल करने वाले ने उससे बहुत ही अभद्र भाषा में बात की और उन्हें अपशब्द कहे। महाराष्ट्र लौटने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी।"

उन्होंने आगे लिखा कि कई धमकी भरे कॉलों के बाद सांसद राणा बेहद परेशान और डरी हुई हैं।

इस बीच, दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सांसद के कॉल डिटेल रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे