धाकड़ अंदाज में लौटे थॉर, इस दिन से मचाएंगे तहलका, हिलेगा बॉक्स ऑफिस

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 24 मई 2022, 6:17 PM (IST)

मार्वल स्टूडियोज इस वर्ष दर्शकों के सामने कुछ ऐसी फिल्मों को पेश करने जा रहा है जो निश्चित रूप से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएंगी। गत 6 मई को उनकी फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज ने विश्व भर में कमाई का नया रिकॉर्ड कायम किया है। अब वे अपने लोकप्रिय चरित्र थॉर को लेकर आ रहे हैं, जिसका नया ट्रेलर जारी हो गया है। क्रिस हेम्सवर्थ स्टारर फिल्म थॉर: लव एंड थंडर का नया ट्रेलर सामने आ गया है। एक बार फिर एक्टर अपने धाकड़ अंदाज में नजर आ रहे हैं। मार्वल स्टूडियोज अपनी बेहतरीन स्टोरी लेकर एक बार फिर हाजिर है। नए ट्रेलर में इस बार थॉर की पुरानी गर्लफ्रेंड जेन को दिखाया गया है जिससे वो पिछले 8 साल 7 महीने से नहीं मिले थे। हालांकि लौटने के बाद वो दोबारा प्यार में पड़ते हैं या नहीं, इसका खुलासा तो फिल्म में होगा। थॉर की गर्लफ्रेंड के पास भी थॉर जैसी शक्तिया हैं। इस नए ट्रैलर में नए विलेन से भी मिलाया गया है जो सभी देवताओं को खत्म करना चाहता है। उसे लगता है कि देवता सभी स्वार्थी होते हैं। जंग के दौरान उसका सामना दौर से भी होने वाला है। उसके बाद विलेन और थॉर के बीच कैसी टक्कर होगी, ये काफी दिलचस्प होने वाला है। हालांकि फिल्म को अब ज्यादा इंतजार नहीं रह गया है। ये फिल्म 8 जुलाई को रिलीज होने वाली है।

थॉर एक बार फिर से गार्डियन ऑफ द गैलेक्सी के कैरेक्टर्स के साथ दिखाई देंगे। इससे पहले ये सारे कैरेक्टर्स एक साथ थॉर:रग्नारोक में साथ नजर आए थे। थॉर को मोटापे के साथ भी दिखाया गया है जब वो एवेंजर्स: एंड गेम में नजर आए थे। थॉर एवेंजर्स के अहम कैरेक्टर्स में से एक है। थॉर का पहला पार्ट साल 2011 में आई थी। दूसरा पार्ट थॉर: द डार्क वल्र्ड साल 2013 में और थॉर:रग्नारोक साल 2017 में बड़े पर्दे पर आई थी। तीनों ही फिल्म को दर्शकों से काफी प्यार मिला था। अब थॉर: लव एंड थंडर भी आ रही है। ये फिल्म इंग्लिश के अलावा हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी।
थॉर: लव एंड थंडर के अलावा क्रिस हेम्सवर्थ की बाकी फिल्मों की बात करें तो वो एस्केप फ्रॉम स्पाइडरहेड और फुरिओसा नाम की फिल्मों में नजर आएंगे। इसके अलावा उन्होंने नेटफ्लिक्स की एक्सट्रेक्शन 2 की शूटिंग भी कर ली है। इसमें रणदीप हुडा उनके साथ लीड रोल मे होंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे