बांग्लादेश दौरे के लिए श्रीलंकाई टीम से बाहर हुए मिश्रा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 24 मई 2022, 5:09 PM (IST)

कोलंबो । श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने मंगलवार को बल्लेबाज कामिल मिश्रा को कथित तौर पर खिलाड़ी के गलत व्यवहार के करने के मामले में बांग्लादेश के दो टेस्ट मैचों के दौरे से वापस बुला लिया गया है। एसएलसी ने यह खुलासा नहीं किया कि कथित नियम का उल्लंघन कब किया गया और 21 वर्षीय खिलाड़ी को वापस बुलाने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं।

देश के क्रिकेट निकाय ने कहा गया, "श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने कामिल मिश्रा को बांग्लादेश से उनके कथित नियमों के उल्लंघन के बाद वापस बुलाने का फैसला किया है।"

बांग्लादेश श्रृंखला में भाग लेने वाली श्रीलंका के 18 सदस्यीय टीम का हिस्सा रहे मिश्रा को तुरंत श्रीलंका वापस भेजने का फैसला किया गया है।

एसएलसी ने यह भी कहा कि उनके खिलाफ जांच शुरू की जाएगी और इसके परिणाम के आधार पर आगे की कार्रवाई निर्धारित की जाएगी।

बयान में कहा गया, "उनके लौटने पर श्रीलंका क्रिकेट नियमों के उल्लंघन की पूरी जांच करेगा और जांच के नतीजे पर खिलाड़ी के ऊपर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।"

मिश्रा बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में ड्रा हुए पहले टेस्ट में अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं थे और वर्तमान में मीरपुर में खेले जा रहे दूसरे मैच में भी वह टीम में नजर नहीं आए।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे