बिंधु माधवी बनी 'बिग बॉस नॉन स्टॉप' जीतने वाली पहली महिला

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 22 मई 2022, 12:22 PM (IST)

हैदराबाद । तेलुगु रियलिटी शो बिग बॉस के ओटीटी संस्करण को जीतने वाली पहली महिला बनी 'बिंधु माधवी'। बिंधु माधवी ने इस सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है।

शो में सात फाइनलिस्ट थे, साथ ही होस्ट सुपरस्टार नागार्जुन भी थे। फाइनल के पहले दौर में बाबा भास्कर और अनिल राठौड़ के बाहर होने के बाद शीर्ष पांच प्रतियोगी बचे थे।

मित्रव शर्मा पांचवें स्थान पर रही, जबकि एरियाना चौथे स्थान पर रही। एरियाना ने दस लाख रुपये का सूटकेस लिया क्योंकि वह जानती थी कि उसके खिताब जीतने की संभावना कम है।

दूसरी ओर, शिव तीसरे सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार थे, और नागार्जुन ने उन्हें एक और दिलचस्प प्रस्ताव दिया। नागार्जुन के अनुसार शिवा को 'बिग बॉस तेलुगु' के आगामी सीजन में 'बिग बॉस तेलुगु 6' डब किया जा सकता है।

बिंदू माधवी रियलिटी शो की ओटीटी सीरीज के पहले सीजन की विजेता हैं। अखिल सार्थक के साथ, जो बिग बॉस तेलुगु 4 में उपविजेता रहे।

'बिग बॉस नॉन-स्टॉप' का ग्रैंड फिनाले डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर शाम 6 बजे से शुरू होगा।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे