देश में 2,226 कोविड-19 के नए मामले दर्ज, 65 मौतें

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 22 मई 2022, 12:01 PM (IST)

नई दिल्ली । भारत में रविवार को कोविड-19 के 2,226 नए मामले सामने आए, जो पिछले दिन दर्ज किए गए 2,323 संक्रमणों की तुलना में कम है। पिछले 24 घंटे में देश में 65 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई। जिसके चलते मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5,24,413 हो गया है।

वहीं 2,202 मरीज ठीक भी हुए है। जिसके बाद यह संख्या बढ़कर 4,25,97,003 हो गई है। भारत की रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत है।

डेली पॉजिटिविटी रेट 0.50 प्रतिशत तक बढ़ी, वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.50 प्रतिशत रही।

बात करें अगर परीक्षण की तो, पिछले 24 घंटे में देश भर में कुल 4,42,681 परीक्षण किए गए। जिसके चलते परीक्षणों की कुल संख्या 84.67 करोड़ हो गई है।

रविवार की सुबह तक, भारत का कोविड 19 वैक्सीनेशन कवरेज 192.28 करोड़ से ज्यादा रहा।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे