एब्डोमिनल कैंसर डे - ’अवेयरनेस इज़ पावर’ टॉक शो का आयोजन

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 19 मई 2022, 07:55 AM (IST)

जयपुर । आज की भागदौड़ भरी जिंदगी, असमय खान पान की वजह से न केवल हमारी दिनचर्या अस्त व्यस्त हुई है बल्कि स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ा है एब्डॉमिनल कैंसर ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. संदीप जैन ने कहा कि आज 90 से 95ः कैंसर पर्यावरण और जीवन शैली कारणों से संबंधित होते हैं और केवल 5-10ः हेरिडिटरी जेनेटिक्स के कारण से होते हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं एब्डोमिनल कैंसर दुनिया में मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण है। यह महसूस हुआ कि एक दिन होना चाहिए जागरूकता फैलाने के लिए, इसलिए पूरे विश्व में इसके रोकथाम के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिये यह प्रतिवर्ष 19 मई को मनाया जाता है। प्रतिवर्ष ’एब्डॉमिनल कैंसर ट्रस्ट’ और ‘आई.आई.ई.एम्.आर‘ के तत्वावधान में इसका आयोजन जयपुर में किया जाता है।



लेकिन इन मौतों को रोकने के लिए तथा जागरूकता पैदा करने हेतू केवल 1 दिन पर्याप्त नहीं है, इसीलिए इस वर्ष ’अवेयरनेस इज़ पावर’ थीम के साथ चौथे संस्करण में पूरे मई महीने में अलग अलग दिन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। निदेशक, आईआईईएमआर, मुकेश मिश्रा ने बताया कि आज इसी शृंखला में होटल हॉलिडे में ’अवेयरनेस इज़ पावर’ टॉक शो में पैनलिस्ट, डॉ. वीके कपूर, डॉ. श्याम सुंदर शर्मा, डॉ. संदीप निझावां, डॉ. संदीप जसूजा, डॉ. माला एयरुन, डॉ. सुषमा भटनागर, दिमित्री अरस्तू राप्टिस, डॉ. अंजुम खान जोद, डॉ. रीना शर्मा, डॉ. कविता रामचंद्रन, डॉ. अखिल अग्रवाल, डॉ. शिवेंद्र सिंह, डॉ. ललित मोहन शर्मा, प्रो. वीए सारस्वत, डॉ वीके माथुर शामिल होंगे। इस आयोजन को जयपुर मेडिकल एसोसिएशन, सर्जन सोसाइटी ऑफ जयपुर, द एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया राजस्थान चैप्टर, एसबीएम ट्रस्ट, फोर्टिस हॉस्पिटल जयपुर, जयपुर गट क्लब, स्पेस ग्रिड आर्किटेक्ट्स, जयपुर ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटी, माइंडफुल कंसल्टिंग, इंडियन सोसाइटी एनेस्थिसियोलॉजिस्ट - राजस्थान राज्य और जयपुर शहर शाखा, नव चेतना, संस्कृति युवा संस्था, एयू बैंक जयपुर मैराथन, विश्व स्वास्थ्य और कल्याण उत्सव, जयपुर रनर्स क्लब और मिस राजस्थान संगठन द्वारा समर्थित किया जा रहा है, और 22 मई को एबीसीडी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे