बांग्लादेश ने सरकारी अधिकारियों के लिए विदेश यात्रा को प्रतिबंधित किया

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 मई 2022, 5:21 PM (IST)

ढाका । बांग्लादेश ने कोविड -19 आर्थिक सुधार और चल रहे वैश्विक संकट के संदर्भ में परिचालन और विकास बजट के तहत सरकारी अधिकारियों की विदेश यात्राओं को प्रतिबंधित कर दिया है। देश के वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को एक अधिसूचना जारी कर कहा कि देश के विदेशी मुद्रा भंडार पर दबाव को कम करने के लिए सभी सरकारी अधिकारियों के लिए एक्सपोजर विजिट, स्टडी टूर, वर्कशॉप और सेमिनार सहित सभी प्रकार की विदेश यात्राएं अगली सूचना तक बंद रहेंगी।

साथ में यह भी बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभावी होगा और विकास और परिचालन बजट दोनों के लिए लागू होगा।

यह कदम बांग्लादेश के केंद्रीय बैंक द्वारा स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल, वाशिंग मशीन, एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर जैसे लक्जरी और गैर-जरूरी आयात के लिए अपने नियमों को सख्त करने के एक दिन बाद आया है।

इन दो कदमों से कथित तौर पर बांग्लादेश के विदेशी मुद्रा भंडार की रक्षा करने की भी उम्मीद है, जो हाल ही में 42 अरब डॉलर से कम हो गया है, जो अभी भी देश के पांच महीने के आयात बिलों को कवर करने के लिए पर्याप्त है।

बांग्लादेश जैसी बढ़ती अर्थव्यवस्था के लिए, छह महीने के आयात बिल के बराबर विदेशी मुद्रा भंडार पर्याप्त माना जाता है।

बांग्लादेश का विदेशी मुद्रा भंडार पिछले साल अगस्त में 48 अरब डॉलर को पार कर गया, जो देश के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे