महंगाई की मार! अप्रैल में रिकॉर्ड 7.79% पर पहुंची खुदरा महंगाई दर

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 12 मई 2022, 6:38 PM (IST)

नई दिल्ली। अप्रैल महीने में खुदरा महंगाई दर 7.79 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गई है। सरकार की ओर से गुरुवार को जारी डेटा से पता चलता है कि अप्रैल में भी उपभोक्ता कीमतें उच्च स्तर पर रही हैं।

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक यानी कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (सीपीआई) पर आधारित महंगाई दर लगातार चौथे महीने आरबीआई की निर्धारित सीमा से अधिक रही है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल माह में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर बढ़कर 7.79 प्रतिशत पर जा पहुंची है। बता दें कि अप्रैल में खाने-पीने के सामानों में भी काफी तेजी आई है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे