आईएएस पूजा सिंघल सस्पेंड होंगी, सीएम हेमंत बोले-जो भी दोषी हैं उनपर कार्रवाई होगी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 मई 2022, 9:24 PM (IST)

रांची । झारखंड सरकार ने राज्य की खनन एवं उद्योग सचिव पूजा सिंघल को निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आय से अधिक संपत्ति मामले में ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी के बाद सरकार की ओर से उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई को हरी झंडी दे दी गयी है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि इस मामले में जो भी दोषी होंगे, सरकार उनके विरुद्ध नियमों के अनुसार कार्रवाई करेगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पत्रकारों ने जब यह पूछा कि भाजपा भ्रष्टाचार के इस मामले से आपका संबंध जोड़ रही है, तो उन्होंने कहा कि भाजपा की हालत चोर मचाये शोर वाली है। यह मामला हमारे वक्त का नहीं, बल्कि पूर्व की भाजपा सरकार के कार्यकाल का है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने झारखंड में जितने भी साल सरकार चलायी, उसकी जांच होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब उनकी सरकार थी तब उन्होंने भ्रष्टाचार के मामलों में चुप्पी साधे रखी और अब भाजपा गड़े मुर्दे उखाड़ रही है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे