हंगरी की पहली महिला राष्ट्रपति ने पदभार संभाला

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 मई 2022, 5:38 PM (IST)

बूडापेस्ट । हंगरी की पहली महिला राष्ट्रपति कैटलिन नोवाक ने पदभार संभाल लिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को उनके पूर्ववर्ती, पूर्व राज्य प्रमुख जेनोस एडर ने हंगरी के राष्ट्रपति के निवास, सैंडोर पैलेस के प्रवेश द्वार पर नोवाक का अभिवादन किया।

संसद ने नोवाक को 10 मार्च को राष्ट्रपति के रूप में चुना था।

अपने चुनाव के बाद, नोवाक ने कहा कि वह 'शांति के लिए राष्ट्रपति' बनना चाहती हैं।

आधिकारिक उद्घाटन समारोह शनिवार सुबह संसद के सामने कोसुथ स्क्वायर में होगा।

नोवाक को पांच साल के जनादेश के लिए चुना गया है, और मौलिक कानून के अनुसार एक बार फिर से निर्वाचित किया जा सकता है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे